आडवाणी दो साल में पहले टूर्नामेंट में एशियाई खिताब बचाने में सफल
By भाषा | Updated: September 16, 2021 20:12 IST2021-09-16T20:12:02+5:302021-09-16T20:12:02+5:30

आडवाणी दो साल में पहले टूर्नामेंट में एशियाई खिताब बचाने में सफल
दोहा, 16 सितंबर भारत के शीर्ष क्यू (स्नूकर और बिलियर्ड्स) खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने गुरूवार को यहां आमिर सरखोश को हराकर अपना एशियाई स्नूकर चैम्पियनशिप खिताब बरकरार रखा।
कोविड-19 के कारण करीब दो साल में यह आडवाणी का पहला टूर्नामेंट था। उन्होंने 2019 में एशियाई चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया था और 2020 का चरण महामारी के कारण आयोजित नहीं हुआ था।
स्नूकर और बिलियर्ड्स दोनों में अब उनके एशियाई खिताबों की संख्या 11 हो गयी है। इसके अलावा उनके नाम 2006 और 2010 में एशियाई खेलों के दो स्वर्ण पदक भी हैं।
आडवाणी ने कहा, ‘‘मैं इस खिताब का बचाव कर खुश हूं और महामारी के पहले मैंने जहां खेल छोड़ा था, वहीं से शुरूआत की। इस दौरान मेरी प्रतिस्पर्धा करने और वापसी में अच्छा करने की भूख और बढ़ी ही है। ’’
आडवाणी ने ‘बेस्ट ऑफ इलेवन’ फाइनल में 6-3 से जीत हासिल की।
उन्होंने आमिर सरखोश को 72-42, 72-0, 70-49, 41-66, 70-17, 30-68, 34-74, 50-12, 64-44 से हराया।
अब 23 बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी शुक्रवार से शुरू हो रहे आईबीएसएफ 6-रेड स्नूकर विश्व कप में भाग लेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।