आडवाणी का विश्व स्नूकर क्वालीफायर में अपराजेय अभियान जारी
By भाषा | Updated: October 22, 2021 21:11 IST2021-10-22T21:11:45+5:302021-10-22T21:11:45+5:30

आडवाणी का विश्व स्नूकर क्वालीफायर में अपराजेय अभियान जारी
मुंबई, 22 अक्टूबर अनुभवी खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने जीएससी विश्व स्नूकर क्वालीफायर में अपना अपराजेय अभियान जारी रखते हुए दूसरे चरण में तीन और जीत दर्ज की ।
हाल ही में एशियाई स्नूकर खिताब जीतने वाले आडवाणी पहले चरण में भी अपराजेय रहे थे ।
पेट्रोलियन खेल संवर्धन बोर्ड की ओर से उतरे आडवाणी ने रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के नीरज कुमार को 4 . 2 से हराया और तेलंगाना के हिमांशु जैन को इसी अंतर से मात दी थी । बाद में पुष्पेंदर सिंह को 4 . 0 से हराया ।
राष्ट्रीय चैम्पियन आदित्य मेहता ने भी दोनों मैच जीते ।
महिला वर्ग में कर्नाटक की चित्रा मागिमेइराज ने दूसरे चरण में लगातार तीन जीत दर्ज की । वह पहले चरण के सभी छह मैच हार गई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।