अदिति की खराब शुरुआत

By भाषा | Updated: July 23, 2021 15:50 IST2021-07-23T15:50:57+5:302021-07-23T15:50:57+5:30

Aditi's bad start | अदिति की खराब शुरुआत

अदिति की खराब शुरुआत

पेरिस, 23 जुलाई भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एवियन लेस बैंस में चल रही अमुंडी एवियन गोल्फ चैंपियनशिप के पहले दौर में अच्छी शुरुआत नहीं कर पायी और उन्होंने चार ओवर 75 का कार्ड खेला।

अदिति का यह 18वां मेजर है और इस तरह से उन्होंने भारत की तरफ सर्वाधिक मेजर टूर्नामेंट में खेलने के अपने रिकार्ड को नये मुकाम पर पहुंचाया। अदिति ने पहले होल में ही डबल बोगी की और इसके बाद चौथे और सातवें होल में बोगी कर बैठी।

इससे वह चार ओवर पर चली गयी। इसके बाद 17वें होल में बोगी करने से उनका स्कोर पांच ओवर हो गया लेकिन वह 18वें होल में दिन की एकमात्र बर्डी जमाने में सफल रही।

इस साल तीसरे मेजर में खेल रही इस भारतीय गोल्फर को कट में जगह बनाने के लिये दूसरे दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi's bad start

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे