अदिति ने महिला ओपन गोल्फ कट में प्रवेश किया
By भाषा | Updated: August 21, 2021 12:56 IST2021-08-21T12:56:12+5:302021-08-21T12:56:12+5:30

अदिति ने महिला ओपन गोल्फ कट में प्रवेश किया
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एआईजी महिला ओपन टूर्नामेंट के सप्ताहांत दौर में प्रवेश सुनिश्चित करते हुए कट में प्रवेश कर लिया । अदिति ने दूसरी ओर महिला ओपन के कट में प्रवेश किया है । वह 2018 में कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए संयुक्त 22वें स्थान पर रही थी । अदिति ने छठे होल पर बर्डी लगाया लेकिन अगले होल पर बोगी कर दिया । मीना हारिजे और इंग्लैंड की जॉर्जिया हाल 69 के राउंड के साथ शीर्ष पर बनी हुई हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।