अदिति अशोक एलपीजीए में संयुक्त 24वें स्थान पर

By भाषा | Updated: March 7, 2021 13:25 IST2021-03-07T13:25:12+5:302021-03-07T13:25:12+5:30

Aditi Ashok in joint 24th position in LPGA | अदिति अशोक एलपीजीए में संयुक्त 24वें स्थान पर

अदिति अशोक एलपीजीए में संयुक्त 24वें स्थान पर

ओकाला (फ्लोरिडा), सात मार्च भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने यहां तीसरे दौर में दो अंडर 70 का स्कोर बनाया जिससे वह एलपीजीए टूर के ड्राइव वन चैंपियनशिप में शीर्ष 25 में पहुंच गयी हैं।

अदिति ने तीन दौर में 72-73-70 का स्कोर बनाया है और इससे वह संयुक्त 24वें स्थान पर पहुंच गयी हैं।

बारिश के कारण कोर्स काफी धीमा हो गया था। ऐसे में अदिति की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने पार चार के दूसरे होल में बोगी की।

अदिति ने हालांकि चौथे और पांचवें होल में बर्डी बनाकर अच्छी वापसी की और फिर अगले आठ होल में पार स्कोर बनाया। उन्होंने 14वें होल में फिर से बर्डी बनायी लेकिन 17वें होल में बोगी कर बैठी। इस भारतीय ने 18वें होल में बर्डी बनाकर दिन का समापन किया।

जेनिफर कुपचो ने अंतिम होल में 12 फुट से ईगल जमाया। इससे वह शीर्ष पर काबिज ऑस्टिन अर्नस्ट (69) से केवल एक शॉट पीछे रह गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aditi Ashok in joint 24th position in LPGA

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे