एडीलेड की पिच बल्लेबाजी के लिये बेहतर होती जायेगी: अश्विन

By भाषा | Updated: December 18, 2020 21:23 IST2020-12-18T21:23:52+5:302020-12-18T21:23:52+5:30

Adelaide pitch will improve for batting: Ashwin | एडीलेड की पिच बल्लेबाजी के लिये बेहतर होती जायेगी: अश्विन

एडीलेड की पिच बल्लेबाजी के लिये बेहतर होती जायेगी: अश्विन

एडीलेड, 18 दिसंबर भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अनुसार आस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे दिन-रात्रि टेस्ट मैच के लिये एडीलेड ओवल की पिच 2018-19 में यहां इस्तेमाल की गयी पिच के समान ही है जो मैच के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी के लिये बेहतर होती जायेगी।

अश्विन ने वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘पिछली बार जो हुआ था, उसे देखते हुए यह विकेट मैच के आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी के लिये बेहतर होता जायेगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछली बार यह पांचवें दिन बल्लेबाजों के लिये बेहतर हो गयी थी। जब हम टेस्ट मैच के लिये उतरे तो हमें लगा कि हम पिछली बार की तरह की स्थिति में ही है। ’’

अश्विन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पिछली बार हमने 250 रन बनाये थे और इस बार हम छह रन कम रह गये। हमें लगा कि हमने पिछली बार जो गेंदबाजी प्रदर्शन किया था, हम उससे शायद जरा सा बेहतर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Adelaide pitch will improve for batting: Ashwin

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे