नोवाक जोकोविच को सिड्यूस कर फंसाने के लिए मिला था 51 लाख रुपये का ऑफर: सर्बिया की एक मॉडल का दावा

By अनुराग आनंद | Updated: March 24, 2021 13:59 IST2021-03-24T13:52:36+5:302021-03-24T13:59:03+5:30

मॉडल ने कहा कि ऐसा करने पर शख्स ने मॉडल नतालिया स्केकिच को उसकी पंसद की जगह छुट्टी मनाने का ऑफर भी दिया था।

A man offered me 60, 000 euros to seduce Novak Djokovic, film it: Serbian model makes stunning claims | नोवाक जोकोविच को सिड्यूस कर फंसाने के लिए मिला था 51 लाख रुपये का ऑफर: सर्बिया की एक मॉडल का दावा

नोवाक जोकोविच को फंसाने के लिए मॉडल को किया 51 लाख ऑफर (सोशल मीडिया फोटो)

Highlightsसर्बियाई मॉडल का दावा है एक शख्स ने उससे नोवाक जोकोविच को रिझाने और फंसाने के लिए कहा था।इसके बदले उसे उस शख्स ने 60 हजार यूरो यानी 51 लाख रुपये का ऑफर दिया था। 

नई दिल्ली: दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी को फंसाने के एक बड़े मामले का पर्दाफाश हुआ है। दरअसल, सर्बिया की मॉडल नतालिया स्केकिच ने दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के बारे में हैरान करने वाला दावा किया है।

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, सर्बियाई मॉडल का दावा है एक शख्स ने उससे नोवाक जोकोविच को रिझाने और फंसाने के लिए कहा था। इसके बदले उसे उस शख्स ने 60 हजार यूरो यानी 51 लाख रुपये का ऑफर दिया था। 

मॉडल नतालिया स्केकिच को उसकी पंसद की जगह छुट्टी मनाने का ऑफर दिया था-

इसके साथ मॉडल ने कहा कि ऐसा करने पर शख्स ने मॉडल नतालिया स्केकिच को उसकी पंसद की जगह छुट्टी मनाने का ऑफर भी दिया था। स्वैट एंड स्कैंडल नाम की मैगजीन से बात में नतालिया स्केकिच ने यह दावा किया।

नतालिया स्केकिच ने कहा कि मैं उनके काम से परिचित थी और मुझे लगा कि वे अच्छे लोग थे-

उन्होंने कहा कि ये सच है कि एक आदमी ने मुझसे संपर्क किया। मैं उसे लंदन से जानती हूं और मैं उसे एक गंभीर लड़का मानती थी।  मैं उनके काम से परिचित थी और वे अच्छे लोग थे। जब उसने मुझसे डेट के बारे में कहा तो मैंने सोचा कि यह बिजनेस से जुड़ा मामला होगा।

शख्स नोवाक जोकोविच को मॉडल से सिड्यूस कराकर इसे रिकॉर्ड करना चाहता है-

हालांकि, जब बातचीत आगे बढ़ी तो मैंने देखा कि इसका मेरे जीवन से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा मैं सुनकर दंग रह गई जब उसने कहा कि कि वो चाहता है कि मैं नोवाक जोकोविच को सिड्यूस करूं और वो इसे रिकॉर्ड करना चाहता है। इसके बदले उसने मुझे 60,000 यूरो का प्रस्ताव दिया। मॉडल ने कहा कि वह इस प्रस्ताव के बाद हैरान रह गई थी। उस लड़के से मॉडल का भरोसा उठ गया था।

Web Title: A man offered me 60, 000 euros to seduce Novak Djokovic, film it: Serbian model makes stunning claims

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे