लाइव न्यूज़ :

गावस्कर और हुसैन के बीच तीखी बहस

By भाषा | Updated: August 25, 2021 19:51 IST

Open in App

महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बुधवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन को झिड़क दिया जिन्होंने कहा है कि भारत की पिछली क्रिकेट टीमों को विराट कोहली की अगुवाई वाली मौजूदा टीम की तुलना में मैदान पर धमकाना (बुली) करना आसान था। टेस्ट मैचों में सबसे पहले 10,000 रन बनाने वाले गावस्कर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करिरयर में पांच बार (1971, 1974, 1979, 1982, 1986) इंग्लैंड का दौरा किया। उन्होंने हुसैन से कहा कि अगर उनकी पीढ़ी के क्रिकेटरों को कहा जाता है कि उन्हें ‘धमकाया जा सकता था’ तो वह बहुत नाराज होंगे। गावस्कर और हुसैन के बीच एक लेख को लेकर ‘सोनी’ पर ‘ऑन-एयर’ (सीधे प्रसारित) बहस हो गयी जो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने ब्रिटेन के एक अखबार के लिये लिखा है। इसमें नासिर ने लिखा कि पहले की भारतीय टीमें इस मौजूदा टीम की तुलना में एक इकाई के तौर पर मजबूत नहीं थी जो मौजूदा श्रृंखला में इंग्लैंड पर 1-0 से बढ़त बनाये है। पूर्व भारतीय कप्तान गावस्कर ने ‘ऑन-एयर’ हुसैन से पूछा, ‘‘आपने कहा कि इस भारतीय टीम को ‘बुली’ नहीं किया जा सकता जबकि पिछली पीढ़ी की टीमों को किया जा सकता था। पिछली पीढ़ी की बात करते हुए, क्या आप बता सकते हैं कि कौन सी पीढ़ी? और ‘बुली’ (बुली करना - मैदान पर दबाव डालने के लिये भयभीत करना) का असल मतलब क्या है? ’’ हुसैन ने बताने की कोशिश की कि उन्होंने अपने लेख में जो लिखा है उसका मतलब क्या है लेकिन गावस्कर जो समझ रहे थे, वो इससे अलग नहीं था। हुसैन ने कहा, ‘‘मुझे सिर्फ यह लगता है कि पिछली भारतीय टीमें आक्रामकता को ‘नहीं, नहीं, नहीं’ कहती। लेकिन कोहली ने जो किया है, वह दोगुना आक्रामकता दिखा रहा है। ’’ हुसैन ने कहा, ‘‘मैंने सौरव गांगुली की टीम में इसकी झलक देखी थी और उन्होंने शुरूआत की थी, जो विराट कोहली जारी रख रहे हैं। यहां तक कि जब विराट टीम में नहीं (आस्ट्रेलियाई दौरे पर पितृत्व अवकाश के कारण स्वदेश लौटे थे) थे तो अंजिक्य (रहाणे) ने आस्ट्रेलियाई टीम पर दबदबा बनाया था। ’’ गावस्कर ने कुछ डाटा के साथ हुसैन के दावों को खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन जब आप कहते हैं कि पिछली पीढ़ी की टीमों को ‘धमकाया’ गया था तो मुझे ऐसा नहीं लगता। अगर मेरी पीढ़ी को ‘धमकायी जा सकने वाली’ कहा जाता है तो मैं बहुत नाराज हो जाऊंगा। अगर आप रिकार्ड देखे तो 1971 में हमने जीत हासिल की जो इंग्लैंड का मेरा पहला दौरा था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘1974 में हमारी आंतरिक समस्यायें थीं तो हम 0-3 से हार गये थे। 1979 में हम 0-1 से हारे थे, अगर हम ओवल में (भारतीय टीम आठ विकेट पर 429 रन पर थी, जब मैच ड्रा हुआ) 438 रन के लक्ष्य का पीछा कर लेते तो यह 1-1 हो सकता था। ’’ गावस्कर ने कहा, ‘‘1982 में हम 0-1 से हारे। 1986 में हमने 2-0 से जीत हासिल की जिसे हम 3-0 से भी जीत सकते थे। इसलिये मुझे नहीं लगता कि हमारी पीढ़ी को ‘बुली’ किया जा सकता था। ’’ गावस्कर ने कहा कि आक्रामक होने का अर्थ यह नहीं कि आपको प्रतिद्वंद्वी के मुंह पर ही जवाब देना होगा। उन्होंने कोहली के नाम का जिक्र किये बिना कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि आक्रामक होने का मतलब है कि आपको हमेशा प्रतिद्वंद्वी के मुंह पर जवाब देना होता है। आप जुनून दिखा सकते हो, आप हर विकेट के गिरने के बाद चिल्लाये बिना भी अपनी टीम के प्रति प्रतिबद्धता दिखा सकते हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटवनडे में सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली?, कौन हैं सबसे महान एकदिवसीय क्रिकेटर?, रिकी पोटिंग और सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब

क्रिकेटबल्लेबाजी और गेंदबाजी नहीं करेगा कोच?, सुनील गावस्कर ने विवादों में घिरे गौतम गंभीर का बचाव करते कहा- टीम तैयार करेगा, मैदान पर चौके-छक्के नहीं लगाएगा

क्रिकेटIND vs OMA: सूर्यकुमार यादव के सपोर्ट में उतरे सुनील गावस्कर, जानिए क्या बोलें

क्रिकेटजब आप देश के लिए खेल रहे हो, तो दर्द और तकलीफ़ों को भूल जाइए?, गावस्कर बोले- 140 करोड़ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और सिराज में देखा

क्रिकेटIND vs ENG 5th Test Day 3: 20 रन से रिकॉर्ड नहीं टूटा, भारत के लिए एक टेस्ट सीरीज़ में सर्वाधिक रन, सबसे आगे गावस्वर, देखिए टॉप-5 लिस्ट

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!