रात की बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट में विलंब

By भाषा | Updated: December 3, 2021 11:01 IST2021-12-03T11:01:21+5:302021-12-03T11:01:21+5:30

2nd Test between India and New Zealand delayed due to night rain | रात की बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट में विलंब

रात की बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट में विलंब

मुंबई, तीन दिसंबर रात को हुई भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने में शुक्रवार को विलंब हो गया और पहले सत्र में कोई खेल नहीं हो सका ।

अंपायरों ने सुबह 9 . 30 और 10 . 30 पर पिच का मुआयना किया । दूसरे निरीक्षण के बाद टॉस 11 . 30 पर कराने का फैसला लिया गया यानी पहले सत्र में कोई खेल नहीं हो सका और लंच जल्दी ले लिया गया ।

बारिश रूक चुकी है लेकिन अंपायरों का कहना है कि 30 गज का सर्कल और गेंदबाजों का रनअप मुख्य मसला है।

अब 78 ओवरों का खेल होगा जिसमें पहला सत्र 11 . 30 से 2 . 40 तक और दूसरा 3 से 5 . 30 तक खेला जायेगा ।

पहला टेस्ट कानपुर में हुआ था जो ड्रॉ रहा था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2nd Test between India and New Zealand delayed due to night rain

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे