हिचकी के पहले गाने, 'ओए हिचकी' में हकलाती रानी मुखर्जी का दर्द-ए-बयां शानदार
By खबरीलाल जनार्दन | Updated: February 20, 2018 20:40 IST2018-02-20T20:39:59+5:302018-02-20T20:40:42+5:30
रानी मुखर्जी इस गाने में बेहद मासूम व कुछ अन्य मासूम चेहरों की कहानी कहते नजर आ रही हैं।

हिचकी के पहले गाने, 'ओए हिचकी' में हकलाती रानी मुखर्जी का दर्द-ए-बयां शानदार
यशराज बैनर की 'हिचकी' का पहला गाना 'ओए हिचकी' रिलीज हो गया है। रानी मुखर्जी इस गाने में बेहद मासूम व कुछ अन्य मासूम चेहरों की कहानी कहते नजर आ रही हैं। इस गाने से फिल्म का मैसेज एक बार फिर साफ हो रहा है। हिचकी उन छोटे पहलुओं को उजागर करने वाली फिल्म है, जिनमें किसी भी तरह की परेशानी से गुजर रहे लोगों के साथ समाज के बर्ताव को बारीकी से दिखा रही है।
इसमें रानी मुखर्जी एक ऐसी महिला टीचर के किरदार में हैं जो हकलाती है। उन्हें उनके इस हकलाने पर कक्षा के छात्रों समेत प्रशासन भी परेशान करता है। लेकिन वह हिम्मत नहीं हारतीं। बल्कि दूसरी विकलांग लड़कियों-लड़कों के लिए आदर्श बन जाती हैं। इसी कसाव में कसे पहले गाने को हर्षदीप कौर ने बड़ी मासूमियत से गाया है। हर्षदीप को इससे पहले आपने 'हीर', 'जालिमा', 'कबीरा' में सुन चुके हैं। उनकी सोलफुल आवाज इस गाने पर बेहद जंच रही हैं।