बिक गई फोर्स इंडिया, विजय माल्या की 10 सालों से चली आ रही मिल्कियत भी खत्म

By भाषा | Updated: August 8, 2018 14:02 IST2018-08-08T13:58:04+5:302018-08-08T14:02:05+5:30

पिछले महीने हंगरी ग्रां प्री से पहले टीम ड्राइवर सर्जियो पेरेज द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई के बाद टीम को प्रशासन में डाला गया था।

Vijay Mallya 10 year reign ends on force india formula one team | बिक गई फोर्स इंडिया, विजय माल्या की 10 सालों से चली आ रही मिल्कियत भी खत्म

विजय माल्य (फोटो- AFP)

लंदन, 8 अगस्त: फोर्स इंडिया फॉर्मूला वन टीम पर आया संकट टल गया जब इसके प्रशासकों ने निवेशकों के समूह के समर्थन वाली बोली स्वीकार कर ली। इसके साथ ही विजय माल्या की दस साल से टीम पर चली आ रही मिल्कियत भी खत्म हो गई। पिछले महीने हंगरी ग्रां प्री से पहले टीम ड्राइवर सर्जियो पेरेज द्वारा की गई कानूनी कार्रवाई के बाद टीम को प्रशासन में डाला गया था।

प्रशासक ज्यौफ रोले द्वारा जारी बयान के मुताबिक टीम प्रबंधन, संयुक्त प्रशासकों और कनाडा के अरबपति लारेंस स्ट्रोल की अगुवाई में निवेशकों के समूह के बीच करार के बाद फोर्स इंडिया की सभी 405 नौकरियां सुरक्षित हैं। फोर्स इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी ओत्मार स्जाफनोर ने कहा, 'इससे फार्मूला वन में फोर्स इंडिया का भविष्य सुरक्षित हो गया है और हमारे रेसर अब पूरी ताकत से भाग ले सकेंगे। मैं विजय माल्या और सहारा समूह को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देना चाहूंगा।'

माल्या और सहारा दोनों के फोर्स इंडिया में 42.5 प्रतिशत अंश थे। भारत फिलहाल बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस के बकाया ऋणों को लेकर ब्रिटेन से माल्या के प्रत्यर्पण की कोशिश में है।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Vijay Mallya 10 year reign ends on force india formula one team

मोटर स्पोर्ट्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे