कोरोना संकट: खतरे में भविष्य, FIA प्रमुख बोले- संक्रमण के कारण गंवा सकते हैं टीमें
By भाषा | Updated: April 10, 2020 14:35 IST2020-04-10T14:35:53+5:302020-04-10T14:35:53+5:30
कोरोना वायरस के चलते अब तक विश्व में 90 हजार से ज्यादा मौत हो चुकी है। फॉर्मुला वन की नौ रेस रद्द या स्थगित कर दी गयी हैं।

कोरोना संकट: खतरे में भविष्य, FIA प्रमुख बोले- संक्रमण के कारण गंवा सकते हैं टीमें
अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोबाइल महासंघ (एफआईए) के प्रमुख जीन टोड ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण कुछ मोटरस्पोर्ट टीमों और मैनुफैक्चर्स का भविष्य खतरे में पड़ सकता है। वायरस के कारण फॉर्मूला वन की नौ रेस रद्द या स्थगित कर दी गयी हैं।
टोड ने एएफपी से कहा, ‘‘कई रेस रद्द या स्थगित कर दी गयी है। हमें कैलेंडर पर पुनर्विचार करना होगा और जब सब कुछ पहले की तरह बहाल हो जाएगा तो खुद से पूछना होगा। मोटर रेसिंग काफी महंगा खेल है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है लेकिन महामारी ने लागत को सहन करना मुश्किल बना दिया है। टीमें और कन्स्ट्रक्टर खोने का जोखिम है। आपको जिम्मेदार होना होगा तथा अधिक स्वीकार्य समाधान लागू करने होंगे।’’