लाइव न्यूज़ :

कुशवाहा ने दो साल पहले नीतीश कुमार से बंद कमरे में हुई बातचीत को किया सार्वजनिक, आरसीपी सिंह के साथ करेंगे गठजोड़, जानें

By एस पी सिन्हा | Updated: February 2, 2023 19:21 IST

बिहारः उपेंद्र कुशवाहा ने एक और बड़ा संकेत दिया कि जदयू से इस्तीफा देने वाले आरसीपी सिंह के साथ उनका सियासी गठजोड़ हो सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देजदयू में शामिल होने के बाद मेरे खिलाफ साजिश रची गई।उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है। आरसीपी सिंह को जानबूझ कर शिकार बनाया गया।

पटनाः बिहार में सत्तारूढ़ जदयू में बगावती तेवर अपनाये पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दो साल पहले नीतीश कुमार से बंद कमरे में हुई बातचीत को सार्वजनिक कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं अपनी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी चला रहा था। मुझे नीतीश कुमार ने बुलवा कर बंद कमरे में बात की।

नीतीश कुमार ने मुझसे कहा था कि आप साथ आइये, मेरा उम्र हो रहा है, ऐसे में मेरे बाद पार्टी को आपको ही संभालना है। दूसरा कोई नहीं है। कुशवाहा ने एक और बड़ा संकेत दिया कि जदयू से इस्तीफा देने वाले आरसीपी सिंह के साथ उनका सियासी गठजोड़ हो सकता है। उन्होंने खुलासा किया कि जदयू में कौन उसके खिलाफ चाल चल रहा है।

उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि जो लोग उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं वो सिर्फ मोहरे हैं, असल डोर तो कोई और ही खींच रहा है। सबको पता है कि उनके पीछे कौन लोग हैं। जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 24 घंटा घिरे हैं, उन्हें मालूम था कि उपेंद्र कुशवाहा पर हम सीधा हमला करके कुशवाहा को या पार्टी को कमजोर नहीं कर पाएंगे।

जो लोग इस्तेमाल हो रहे थे, उन्हें लग रहा था कि वो लोग मुख्यमंत्री के करीब हो जाएंगे। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब मुख्यमंत्री पर निर्भर करता है। हमने अलग-अलग समय पर जो भी बात कही अगर उसमें से एक का भी जवाब मिल जाता तो लगता कि सही दिशा में पार्टी चल रही है। कुशवाहा ने कहा कि जदयू में शामिल होने के बाद मेरे खिलाफ साजिश रची गई।

आज ही जदयू के विधान पार्षद रामेश्वर महतो ने कहा कि पार्टी के कुछ नेताओं ने कई दफे उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ बैठक की। इसमें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष, एक मंत्री और एक सांसद शामिल हैं। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुझे दुख इस बात है कि नीतीश कुमार बेबस हो गये हैं, वे वही कर रहे हैं जो उनके साथ रहने वाले कह रहे हैं।

नीतीश कुमार अपनी मर्जी से कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। नीतीश कुमार और उनके सलाहकार मीडिया में इधर उधर की बातें बोल रहे हैं, लेकिन मेरी किसी बात का जवाब नीतीश नहीं दे रहे हैं। कुशवाहा ने कहा कि जदयू में शामिल होने के बाद उन्होंने आरसीपी सिंह के खिलाफ बयान दिये थे, लेकिन बाद में अंदाजा हुआ कि आरसीपी सिंह को जानबूझ कर शिकार बनाया गया। आरसीपी सिंह के खिलाफ उन्हीं लोगों ने प्लानिंग की थी, जिन्होंने बाद में मेरे खिलाफ साजिश रची।

टॅग्स :उपेंद्र कुशवाहानीतीश कुमारजेडीयूतेजस्वी यादव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतजदयू के वरिष्ठ विधायक नरेंद्र नारायण यादव 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुने गए निर्विरोध उपाध्यक्ष

भारतबिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा- बिहार में किसी तरह का तनाव या विभाजन का माहौल नहीं

मोटर स्पोर्ट्स अधिक खबरें

मोटर स्पोर्ट्सदिल्ली कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आधार पर पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों को मंजूरी दी

मोटर स्पोर्ट्समंदिर तोड़कर मस्जिद बनाने के इल्जाम से ‘अब बरी हो चुका है’ बाबर : अरशद मदनी

मोटर स्पोर्ट्सCyclone Biporjoy: 125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा, टकराया समुद्री चक्रवात ‘बिपरजॉय’, गुजरात और मुंबई में बारिश, पेड़ गिरे और बिजली गुल, देखें वीडियो

मोटर स्पोर्ट्सनीरज चोपड़ा का एक और कारनामा, लुसाने डायमंड लीग मीट का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने, विश्व चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई

मोटर स्पोर्ट्सआटा,दही,लस्सी पर टैक्स के बाद सिलेंडर 50 रुपये महंगा