'वे मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं, जब भी उन्हें देखता हूं सैल्यूट करता हूं': आईपीएस बेटी को देखकर गर्व से बोले डीसीपी पिता
By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 3, 2018 15:00 IST2018-09-03T15:00:32+5:302018-09-03T15:00:32+5:30
हैदराबाद में बेटी को सैल्यूट करते डीसीपी पिता को देखकर लोग मुस्कुरा पड़े।

'वे मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं, जब भी उन्हें देखता हूं सैल्यूट करता हूं': आईपीएस बेटी को देखकर गर्व से बोले डीसीपी पिता
नई दिल्ली, 3 सितंबरः हैदराबाद के पास कोंगरा कलां की एक जनसभा का नजारा देखकर लोग मुस्कुरा पड़े। यहां ड्यूटी पर तैनात डीसीपी पिता ने आईपीएस बेटी को देखते ही सैल्यूट मारा। ये करते वक्त पिता के चेहरे पर गर्व साफ तौर पर झलक रहा था। उनका कहना है, 'वे मेरी वरिष्ठ अधिकारी हैं। मैं जब उन्हें देखता हूं, मैं सलाम करता हूं। हम अपनी-अपनी ड्यूटी करते हैं और इस पर चर्चा नहीं करते हैं, लेकिन घर पर हम लोग बिल्कुल पिता और बेटी की तरह रहते हैं।'
दरअसल, पुलिस उपायुक्त उमा मेहश्वरा शर्मा ने तीस साल पहले हैदराबाद पुलिस में बतौर सब इंस्पेक्टर नौकरी शुरू की थी। पिछले तीस सालों में तमाम प्रमोशन के बाद वो डीसीपी के पद तक पहुंचे और अगले साल रिटायर होने वाले हैं। लेकिन उनके रिटायरमेंट से पहले डिपार्टमेंट में एक गर्व भरा पल आया। जब उन्हें अपनी आईपीएस बेटी के अंडर ही ड्यूटी करनी पड़ी।
उमा मेहश्वरा शर्मा की बेटी सिंधु शर्मा तेलंगाना के जगतियाल में एसपी हैं। चार साल पहले उनका आईपीएस में चयन हुआ था। रविवार को तेलंगाना राष्ट्रीय समिति की जनसभा में पिता-पुत्री की ड्यूटी लगी थी। पिता सामान्य गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थे और पुत्री महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही थी। जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ, पिता ने फौरन सैल्यूट किया। बेटी ने भी सैल्यूट का जवाब दिया। इस दृश्य को देखकर वहां मौजूद पुलिसकर्मी और आम जनता मुस्कुरा पड़ी।