ठाणेः दोस्त मृत माता-पिता पर करता था अपमानजनक टिप्पणी, 20 वर्षीय युवक ने पत्थर से मारा और गला दबाकर हत्या की और शव को नदी में फेंका
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 17, 2023 19:09 IST2023-06-17T18:46:46+5:302023-06-17T19:09:43+5:30
मुरबाड थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रसाद पंढरे के अनुसार, मुरबाड़ थाना क्षेत्र की एक नदी में 11 जून को एक व्यक्ति का शव पत्थर से बंधा हुआ मिला था।

file photo
ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 20 वर्षीय एक युवक को अपने दोस्त की हत्या करने और शव को नदी में फेंकने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी के मुताबिक, युवक ने दावा किया कि उसने अपने दोस्त की हत्या इसलिए कि क्योंकि उसका दोस्त अकसर उसके मृत माता-पिता पर अपमानजनक टिप्पणी करता था।
मुरबाड थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रसाद पंढरे के अनुसार, मुरबाड़ थाना क्षेत्र की एक नदी में 11 जून को एक व्यक्ति का शव पत्थर से बंधा हुआ मिला था। जब पुलिस ने इसकी पड़ताल शुरू की तो पुलिस को धनीवली इलाके के हेमंत उर्फ किरण नंदू कदव (24) नाम के एक व्यक्ति के लापता होने की शिकायत मिली।
अधिकारी ने बताया कि नदी से जो शव बरामद किया गया, वह कदव का था जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर काम करते हुए कदव के दोस्त राधेश्याम मोहिलाल सिंह को पकड़ा। अधिकारी ने संदिग्ध आरोपी के हवाले से बताया कि बचपन में ही सिंह के माता-पिता की मौत हो गई थी।
उन्होंने कहा कि वह और कदव छह महीने पहले दोस्त बने थे और कभी-कभी साथ में शराब पीते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी ने कहा कि उसके माता-पिता पर कदव अकसर अपमानजनक टिप्पणी करता था। उन्होंने बताया कि अपने दोस्त की भद्दी टिप्पणियों से तंग आकर सिंह ने कदव को पत्थर से मारा और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी तथा फिर शव को नदी में फेंक दिया।