‘राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार’, सीएम एकनाथ के नेतृत्व वाली शिवसेना ने विज्ञापन जारी किया, फड़नवीस की तुलना में शिंदे लोगों को पहली पसंद, देखें सर्वे रिपोर्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 13, 2023 16:25 IST2023-06-13T16:23:41+5:302023-06-13T16:25:39+5:30

सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में 23 मई से 11 जून के बीच सर्वेक्षण किया गया और 36,000 लोगों से बात की गयी। सर्वे में 21,600 पुरुष और 14,400 महिलाओं ने भाग लिया।

survey report Modi in nation, Shinde government in Maharashtra Shiv Sena led CM Eknath Shinde released advertisement compared to Devendra Fadnavis | ‘राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार’, सीएम एकनाथ के नेतृत्व वाली शिवसेना ने विज्ञापन जारी किया, फड़नवीस की तुलना में शिंदे लोगों को पहली पसंद, देखें सर्वे रिपोर्ट

file photo

Highlightsविज्ञापन में ऊपर शिवसेना का चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिंदे की तस्वीर हैं।शिवसेना के हर इश्तहार में ठाकरे का चित्र प्रमुखता से होता था।

मुंबईः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने मंगलवार को विभिन्न अखबारों में पूरे पन्ने का विज्ञापन जारी किया जिसका शीर्षक था, ‘‘राष्ट्र में मोदी, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार’’। एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए यह इश्तहार प्रकाशित किया गया है जिसमें शिंदे को मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस की तुलना में अधिक लोगों की पसंद वाला नेता दर्शाया गया है।

विज्ञापन में ऊपर शिवसेना का चुनाव चिह्न ‘तीर-कमान’ है। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिंदे की तस्वीर हैं। गौर करने वाली बात यह है कि इस विज्ञापन में शिवसेना संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे की कोई तस्वीर नहीं है जबकि पहले शिवसेना के हर इश्तहार में ठाकरे का चित्र प्रमुखता से होता था।

विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने शिंदे नीत शिवसेना को ‘मोदी-शाह की शिवसेना’ करार दिया, वहीं शिवसेना नेता और राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने कहा कि शिंदे और फडणवीस भाइयों की तरह काम कर रहे हैं और विपक्ष इससे ईर्ष्या करता है।

विज्ञापन में कहा गया है, ‘‘मुख्यमंत्री पद के लिए हुए एक सर्वे के अनुसार महाराष्ट्र के 26.1 प्रतिशत लोग एकनाथ शिंदे को और 23.2 प्रतिशत लोग देवेंद्र फड़नवीस को मुख्यमंत्री पद पर देखना चाहते हैं।’’ वरिष्ठ भाजपा नेता फडणवीस 2014 से 2019 तक राज्य के मुख्यमंत्री थे। विज्ञापन में लिखा है, ‘‘यानी कि महाराष्ट्र के 49.3 प्रतिशत लोग फिर से इस जोड़ी को पसंद करने पर अपनी मुहर लगाते हैं।’’

विज्ञापन में प्रस्तुत आंकड़े और दावे ‘जी टीवी-मेट्राइज’ सर्वेक्षण के हवाले से दिये गये हैं। इसमें लिखा है, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जोड़ी के महाराष्ट्र में किए गए जनकल्याण के प्रकल्पों ने उन्हें वर्तमान में एक सर्वेक्षण में सर्वोच्च स्थान दिलाया है।’’

विज्ञापन के मुताबिक, ‘‘मतदान के सर्वे के अनुसार भारतीय जनता पार्टी को 30.2 प्रतिशत लोग और शिवसेना (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में) को 16.2 प्रतिशत लोग पसंद करते हैं। यानी कि महाराष्ट्र के 46.4 प्रतिशत लोग भाजपा और शिवसेना की जोड़ी को ही फिर से सत्ता में चाहते हैं।’’

जी न्यूज की एक खबर के अनुसार राज्य के सभी 288 विधानसभा क्षेत्रों में 23 मई से 11 जून के बीच सर्वेक्षण किया गया और 36,000 लोगों से बात की गयी। सर्वे में 21,600 पुरुष और 14,400 महिलाओं ने भाग लिया। विज्ञापन पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय राउत ने कहा, ‘‘पहले यह बालासाहेब की शिवसेना होती थी, लेकिन विज्ञापन ने स्थिति साफ कर दी है।

अब यह मोदी-शाह की शिवसेना बन गयी है। विज्ञापन में बालासाहेब ठाकरे की तस्वीर कहां है?’’ प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने विज्ञापन को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा, ‘‘हमेशा चुनाव परिणाम तय करते हैं कि मतदाताओं को कौन सी पार्टी या नेता पसंद है। पहले शिंदे कैबिनेट मंत्री के रूप में लोकप्रिय थे और अब मुख्यमंत्री के रूप में उनकी स्वीकार्यता बढ़ी है।

राज्य की जनता को फडणवीस, शिंदे और मोदी से बहुत अपेक्षाएं हैं।’’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने राज्य स्तरीय नेता के तौर पर दो बार फडणवीस को तरजीह दी है। उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना और भाजपा में ऐसी कोई तुलना नहीं है कि कौन बड़ी पार्टी है और कौन छोटी।’’

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के मुख्य प्रवक्ता अतुल लोंढे ने इसे ‘झूठा’ सर्वेक्षण करार दिया और कहा कि शिंदे ने अपने प्रचार के लिए इसका इस्तेमाल किया है। उन्होंने कहा, ‘‘चुनाव हो जाएं तो महा विकास आघाड़ी निश्चित रूप से महाराष्ट्र में 42 से अधिक लोकसभा सीटें और 200 से अधिक विधानसभा सीटें जीतेगी।

उनके (शिंदे के) बारे में एक नई कहानी लिखी जाएगी कि ‘एक समय कोई शिंदे होते थे....’।’’ शिंदे नीत शिवसेना के मुख्य सचेतक भरत गोगावाले ने कहा, ‘‘हम अपने पक्ष में सर्वे कराने के लिए किसी के साथ समझौता नहीं करते। वह (शिंदे) जनता की पहुंच में हैं और राज्य के सभी क्षेत्रों का दौरा करते हैं।

हमने किसी मीडिया संस्थान को हमारे लिए सर्वे करने को नहीं कहा।’’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने दावा किया कि इस विज्ञापन से उन लोगों को दुख हुआ होगा जिन्होंने पहले नारा दिया था ‘‘देश में नरेन्द्र, राज्य में देवेंद्र’’ और फिर भारी मन से शिंदे को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार कर लिया।

उन्होंने कहा, ‘‘अब महाराष्ट्र में भाजपा बनाम शिवसेना का नाटक शुरू हो गया है।’’ राकांपा नेता महेश तापसे ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस का कद छोटा करने की कोशिश कर रहे हैं और विज्ञापन दिखाता है कि मुख्यमंत्री और भाजपा के बीच सब ठीक नहीं है।

Web Title: survey report Modi in nation, Shinde government in Maharashtra Shiv Sena led CM Eknath Shinde released advertisement compared to Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे