महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मेहता को टिकट न मिलने पर समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार की कार पर किया हमला

By भाषा | Updated: October 4, 2019 14:49 IST2019-10-04T14:49:12+5:302019-10-04T14:49:12+5:30

मेहता ने 2014 में घाटकोपर (पूर्व) से चुनाव जीता था लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया। मेहता के समर्थक इसी बात से नाराज थे। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कार का शीशा तोड़ दिया और वाहन के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचाया।

Supporters attacked BJP candidate's car for not getting tickets to former Maharashtra minister Mehta | महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री मेहता को टिकट न मिलने पर समर्थकों ने भाजपा उम्मीदवार की कार पर किया हमला

इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करके भीड़ को तितर-बितर किया।

Highlightsउन्होंने बताया कि इस दौरान शाह को चोट नहीं लगी। वह भीड़ के तितर बितर होने तक कार में बैठे रहे।मेहता के समर्थकों ने शाह के खिलाफ नारे लगाए और उनके नेता को टिकट नहीं मिलने का जिम्मेदार उन्हें ठहराया।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री प्रकाश मेहता को घाटकोपर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने से नाराज उनके समर्थकों ने इस निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार पराग शाह की कार में शुक्रवार को तोड़-फोड़ की।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना पूर्वाह्न सवा 11 बजे हुई जब शाह 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ताओं के समूह के साथ शाह उस परिसर में जा रहे थे जहां नामांकन पत्र दायर होना था, तभी स्वयं को मेहता के समर्थक बताने वाले लोग भी वहां पहुंचे और उन्होंने शाह की कार को रोक दिया।

मेहता ने 2014 में घाटकोपर (पूर्व) से चुनाव जीता था लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी ने इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया। मेहता के समर्थक इसी बात से नाराज थे। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कार का शीशा तोड़ दिया और वाहन के अन्य हिस्सों को भी नुकसान पहुंचाया।

उन्होंने बताया कि इस दौरान शाह को चोट नहीं लगी। वह भीड़ के तितर बितर होने तक कार में बैठे रहे। मेहता के समर्थकों ने शाह के खिलाफ नारे लगाए और उनके नेता को टिकट नहीं मिलने का जिम्मेदार उन्हें ठहराया। अधिकारी ने बताया कि शाह की कार के निकट भीड़ एकत्र हो गई और सड़क यातायात बाधित हो गया। इसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप करके भीड़ को तितर-बितर किया। 

Web Title: Supporters attacked BJP candidate's car for not getting tickets to former Maharashtra minister Mehta

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे