राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महानगर संघचालक राजेश लोया ने भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के आरोपों को खारिज करते हुए स्पष्ट कहा कि संघ कभी राजनीति में नहीं उतरता. उन्होंने कहा कि आजाद राजनीति में हैं. उनका अपना दल है. वे अपनी सुविधा से मांग करते हैं.
लोया ने कहा कि संघ के लिए सभी नागरिक एक समान हैं. आजाद ने रेशिमबाग मैदान पर आयोजित भीम आर्मी के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भाजपा के कंधे का उपयोग कर राजनीति करता है. उसे सीधे चुनाव लड़ना चाहिए.
सीएए के समर्थन में सक्करदरा चौक पर आयोजित सभा में लोया ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि आजाद को कुछ गलतफहमी है. लोया ने कहा कि आजाद को संघ का इतिहास नहीं पता. उसके कार्य नहीं मालूम. इस बात की जानकारी भी नहीं है कि संघ कैसे सेवा कार्य करता है.
लोया ने शनिवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में आयोजित रैली मे कहा कि जो लोग संघ को नहीं जानते वे संघ के बारे में भ्रम फैलाने का काम करते हैं. सीएए के समर्थन में आयोजित रैली में लोया ने कहा कि जिसे जितनी सूचना और ज्ञान होता है, वह उसी के हिसाब से बात करता है.