महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी रैलियों की ताबड़तोड़ शुरुआत कर दी. मंगलवार के बाद उन्होंने आज एक ही दिन में चार जनसभाओं को संबोधित किया. 21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शाह दो दर्जन से ज्यादा रैलियां करेंगे.
भाजपा सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में कुल नौ चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. उनकी पहली रैली 13 अक्तूबर को जलगांव में आयोजित की जाएगी. उसी दिन वह विदर्भ में भंडारा और सकोली में भी चुनावी रैली में शामिल होंगे. इसके बाद 16 और 17 अक्तूबर को लगातार तीन-तीन चुनावी रैलियां करेंगे. 16 अक्तूबर को मोदी अकोला, परतुल और पनवेल में तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. 17 अक्तूबर को भी बीड़ के परली, सतारा और पुणो में उनकी तीन जनसभाएं आयोजित की जाएंगीं. इसके बाद 18 अक्तूबर को मुंबई में वह इस चुनाव की अंतिम रैली को संबोधित करेंगे.
21 अक्तूबर को होने वाले मतदान के लिए 19 अक्तूबर तक चलने वाले चुनाव प्रचार में शाह की भी कुल 18 रैलियां आयोजित की जाएंगीं. मोदी, शाह के अतिरिक्त जे. पी. नड्डा, राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, प्रकाश जावड़ेकर, स्मृति ईरानी, पार्टी महासचिव सरोज पांडे, भूपेंद्र यादव, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, वसुंधरा राजे सिंधिया सहित विभिन्न रैलियों को संबोधित करेंगे. पार्टी की 40 स्टार प्रचारकों की सूचि में राज्य के मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और कई मंत्रियों सहित संगठन से जुड़े कई बड़े नेताओं के नाम शामिल किए गए हैं.