साईं बाबा के जन्म स्थान पर विवाद: NCP विधायक ने कहा- पाथरी में ही जन्में साईं बाबा, इसके पर्याप्त सबूत मौजूद

By भाषा | Published: January 17, 2020 04:40 PM2020-01-17T16:40:03+5:302020-01-17T16:40:03+5:30

एनसीपी नेता ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि पाथरी ही साईं बाबा का जन्मस्थल है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहले इस तथ्य का समर्थन कर चुके हैं।

NCP leader on controversy over Sai Baba birth place, said- Sai born in Pathri | साईं बाबा के जन्म स्थान पर विवाद: NCP विधायक ने कहा- पाथरी में ही जन्में साईं बाबा, इसके पर्याप्त सबूत मौजूद

पाथरी में ही जन्में साईं, इसके पर्याप्त सबूत मौजूद: दुर्रानी अब्दुल्ला खान

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधायक दुर्रानी अब्दुल्ला खान ने कहा है कि इस बात को साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं कि साईं बाबा का जन्म परभणी जिले के पाथरी में हुआ था और लोगों को डर है कि अगर महाराष्ट्र के इस शहर का विकास होता है तो शिरडी का महत्व कम हो जाएगा। 

पथरी के श्री साईं जन्मस्थान मंदिर में भी दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कस्बे के विकास के लिए 100 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी। खान ने कहा कि अहमदनगर जिले के शिरडी में रहने वाले लोगों को डर है कि अगर पाथरी का विकास होगा तो शिरडी का महत्व कम हो जाएगा। 

एनसीपी नेता ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण हैं कि पाथरी ही साईं बाबा का जन्मस्थल है और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहले इस तथ्य का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘शिरडी साईं बाबा की कर्मभूमि है, वहीं पाथरी उनकी जन्मभूमि है और दोनों ही स्थानों का अपना महत्व है।’ 

खान ने कहा कि देश और दुनिया से बड़ी संख्या में लोग पाथरी आते हैं। इस कस्बे में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने पथरी को 100 करोड़ रुपये की सहायता की सहमति जता दी है। शिरडी के लोगों को इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वे नहीं चाहते कि पाथरी को साई बाबा का जन्मस्थान कहा जाए।’ 

एनसीपी विधायक ने कहा कि शिरडी निवासियों को डर है कि अगर पाथरी सुर्खियों में आ जाता है तो उनके यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आ जाएगी।

Web Title: NCP leader on controversy over Sai Baba birth place, said- Sai born in Pathri

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे