मुंबई की निर्माणाधीन मेट्रो की लाइन-3 में हादसा होने से एक मजदूर की मौत हो गई। घटना शुक्रवार करीब 3 बजे की है। मुंबईमेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) के प्रवक्ता ने बताया कि घटना के वक्त दो मजदूर चट्टान को तोड़ रहे थे।
उन्होंने बताया, 'सुरंग में एक चट्टान का टुकड़ा टूटकर दो मजदूरों के ऊपर गिर गया। पॉवर पैक मशीन की मदद से चट्टान को फौरन हटाया गया और आनन-फानन में दोनों मजदूरों को हॉस्पिटल भेजा गया।'
मेट्रो प्रवक्ता ने बताया कि एक मजदूर का ईलाज किया जा रहा है जबकि दूसरे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मृतक के परिजनों को मुआवजा दिया जाएगा।