मुंबई में 18 साल की छात्रा से होस्टल के गार्ड पर रेप और फिर हत्या का आरोप, बाद में खुद को भी मार डाला
By विनीत कुमार | Published: June 7, 2023 09:35 AM2023-06-07T09:35:39+5:302023-06-07T12:07:19+5:30
मुंबई में 18 साल की एक छात्रा के साथ कथित तौर पर बलात्कार और फिर उसकी हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले के संदिग्ध आरोपी का भी शव मिला है।

मुंबई में छात्रा के साथ रेप और फिर हत्या (प्रतिकात्मक तस्वीर)
मुंबई: महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र की 18 साल की एक छात्रा मुंबई में कथित तौर पर रेप और फिर उसकी हत्या कर देने का मामला सामने आया है। दक्षिण मुंबई में यह छात्रा अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाई गई, जबकि इस मामले में एक संदिग्ध सुरक्षा कर्मी का शव रेल की पटरियों से बरामद हुआ। पुलिस की ओर यह जानकारी दी गई है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि ऐसा संदेह है कि युवती का यौन उत्पीड़न किया गया, लेकिन इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। अधिकारी ने बताया कि छात्रा उपनगर बांद्रा में एक सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती थी। छात्रावास के कमरे में पहुंचने पर पुलिस ने उसे मृत पाया, उसके गले में दुपट्टा (स्टोल) लिपटा हुआ था।
अधिकारी ने बताया कि मामले में संदिग्ध आरोपी सुरक्षाकर्मी रेल की पटरियों पर मृत मिला। अधिकारी ने बताया कि मरीन ड्राइव थाने में हत्या के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मामले की जांच जारी है। इस शख्स की पहचान प्रकाश कनौजिया के तौर पर हुई है जो पहले लॉन्ड्री का भी कर चुका था।
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार महिला का शव जिस हॉस्टल में मिला वह मुंबई के चरनी रोड पर स्थित है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार सुबह चर्नी रोड स्टेशन के पास पटरियों पर आरोपी कनौजिया का शव मिला। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का कमरा बाहर से बंद था। जब दरवाजा खोला गया तो महिला के गले में दुपट्टा बंधा था और उसे मृत पाया गया।