महाराष्ट्र: 100 दिन पूरे होने पर उद्धव ठाकरे जाएंगे अयोध्या, BJP ने पूछा- राहुल को भी अपने साथ ले जाएंगे क्या?
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 30, 2020 13:08 IST2020-01-25T12:36:12+5:302020-01-30T13:08:26+5:30
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अपनी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर 7 मार्च को अयोध्या का दौरा करेंगे। शिवेसना के सांंसद संजय राउत ने कहा कि वह राम मंदिर दर्शन करने के बाद सरयू नदी पर आरती भी करें।

महाराष्ट्र में शिवसेना के सौ दिन पूरे होने उद्धव ठाकेर अयोध्या का दौरा करेंगे।
शिवसेना पार्टी के सांसद संजय राउत ने शनिवार (25जनवरी) को जानकारी दी है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 7 मार्च 2020 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या का दैरा करेंगे। शिवसेना के सांसद ने कहा कि सरकार के सौ दिन पूरे होने पर ठाकरे तय कार्यक्रम के मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर दर्शन करने जाएंगे। इसके अलावा वो अयोध्या स्थित सरयू नदी पर आरती करेंगे।
Sanjay Raut, Shiv Sena: Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray will visit Ayodhya (Uttar Pradesh) on 7th March. pic.twitter.com/v7wHTHJM27
— ANI (@ANI) January 25, 2020
ठाकरे का अयोध्या जाने के संबंध में बीजेपी पार्टी ने उनपर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को अपने साथ राहुल गांधी को भी अयोध्या ले जाना चाहिए। हालांकि, संजय राउत ने इस हमले का जबाव देते हुए पूछा कि क्या बीजेपी जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी अपने साथ अयोध्या दौरे पर ले जाएंगे?
Sanjay Raut, Shiv Sena on 'BJP asking Maharashtra CM Uddhav Thackeray to take Rahul Gandhi to Ayodhya with him': Will BJP leaders take former Jammu and Kashmir CM Mehbooba Mufti with them on their visit to Ayodhya? https://t.co/l9Wg2u7ay7
— ANI (@ANI) January 25, 2020