महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने अपने जन्मदिन पर औरंगजेब की फोटो वाला केक, गर्दन पर चलाया चाकू

By अंजली चौहान | Published: June 14, 2023 08:18 PM2023-06-14T20:18:21+5:302023-06-14T20:22:20+5:30

राज ठाकरे ने बुधवार को अपने जन्मदिन के मौके पर औरंगजेब की तस्वीर वाला केक काटा, जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

Maharashtra Raj Thackeray cakes Aurangzeb photo on his birthday knifed on his neck | महाराष्ट्र: राज ठाकरे ने अपने जन्मदिन पर औरंगजेब की फोटो वाला केक, गर्दन पर चलाया चाकू

फोटो क्रेडिट- एएनआई

Highlightsराज ठाकरे ने औरंगजेब की शक्ल वाला केक काटा महाराष्ट्र में औरंगजेब को लेकर सियासत गरम राज ठाकरे ने औरंगजेब की गर्दन पर चलाया चाकू

मुंबई:महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) प्रमुख राज ठाकरे ने आज अपना 55वां जन्मदिन मनाया। उनके जन्मदिन के मौके पर महाराष्ट्र राजनीति में उठा औरंगजेब का मुद्दा बड़े ही अनोखे अंदाज में नजर आया।

दरअसल, राज ठाकरे के जन्मदिन पर जो केक लाया गया उस पर औरंगजेब की तस्वीर लगी हुई थी। एमएनएस प्रमुख ने औरंगजेब की फोटो वाला केक काटा जिसकी खास बात ये रही कि उन्होंने औरंगजेब की गर्दन पर चाकू लगाया। 

एक ओर जहां महाराष्ट्र में औरंगजेब का मुद्दा गरमाया हुआ है उसमें राज ठाकरे द्वारा उसकी तस्वीर का केक काटने की घटना ने इसे एक नया मोड़ दिया है।

गौरतलब है कि एमएनएस प्रमुख के जन्मदिन पर उनके कार्यकर्ताओं ने ये केक उन्हें तोहफे के तौर पर दिया था। अब इस केक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

मालूम हो कि हाल ही में औरंगजेब और टीपू सुल्तान के नाम पर काफी हंगामा हुआ था। इसके कारण महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हिंसा भड़क गई जिसमें कई लोग घायल हो गए। इस हिंसा के कारण पूरे राज्य में हड़कंप मच गया और राजनीति भी सुलग गई। 

कोल्हापुर में औरंगजेब पर आधारित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद भड़की हिंसा को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। जिसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई।

इस मामले में तमाम राजनीतिक दलों ने राज्य सरकार को घेरा और बयानबाजी का दौर चल पड़ा। 

कैसे हुई थी कोल्हापुर में हिंसा?

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले छत्रपति शिवाजी की जंयती के मौके पर कुछ युवकों ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट किया गया था।

इसके विरोध में कोल्हापुर में दो गुट बंट गए और हिंदू संगठनों ने बंद का ऐलान कर सड़कों पर प्रदर्शन किया। हालांकि, प्रदर्शन कर रही भीड़ पर कुछ उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसके बाद हिंदू संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। 

मामला बढ़ता देख पुलिस ने फौरन भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया। इलाके में कुछ दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई और किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई। 

Web Title: Maharashtra Raj Thackeray cakes Aurangzeb photo on his birthday knifed on his neck

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे