लाइव न्यूज़ :

महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला, फेंकने से पहले दुकानदार ने शव के साथ किया दुष्कर्म

By भाषा | Updated: July 3, 2020 20:51 IST

तुलींज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का शव 28 जून को तब बरामद हुआ जब राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक पिकअप वैन के भीतर पड़े प्लास्टिक थैले से दुर्गंध आ रही है।

Open in App
ठळक मुद्देघटना पालघर जिले के नालासोपारा की है। दुकानदार को 32 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला व्यक्ति की दुकान पर रसोई का कुछ सामान लेने आई थी और दाम को लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी। महिला नालासोपारा क्षेत्र के चंदन नाका में रसोई का कुछ सामान खरीदने 30 वर्षीय शिव चौधरी की दुकान पर गई थी।

पालघरः महाराष्ट्र में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक दुकानदार ने दुकान पर सामान लेने आई एक महिला की कहासुनी के बाद न केवल हत्या कर दी बल्कि शव को फेंकने से पूर्व उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए।

घटना पालघर जिले के नालासोपारा की है। दुकानदार को 32 वर्षीय महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। महिला व्यक्ति की दुकान पर रसोई का कुछ सामान लेने आई थी और दाम को लेकर दोनों के बीच बहस हो गयी।

तुलींज पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का शव 28 जून को तब बरामद हुआ जब राहगीरों ने पुलिस को जानकारी दी कि एक पिकअप वैन के भीतर पड़े प्लास्टिक थैले से दुर्गंध आ रही है। उन्होंने बताया कि महिला नालासोपारा क्षेत्र के चंदन नाका में रसोई का कुछ सामान खरीदने 30 वर्षीय शिव चौधरी की दुकान पर गई थी।

दोनों के बीच कीमत को लेकर कुछ बहस हुयी और फिर झगड़ा शुरू हो गया। चौधरी ने दुकान के भीतर महिला की गर्दन काट दी। व्यक्ति ने स्वीकार किया कि शव को प्लास्टिक बैग में बंद करने और वैन में फेंकने से पहले उसने लाश के साथ शारीरिक संबंध बनाए। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पर हत्या के अलावा दुष्कर्म का आरोप भी लगाया जाएगा। दुकानदार को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

कोरोना वायरस का भय दिखाकर बालिका से बलात्कार, दो नाबालिग हिरासत में

छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में कोरोना वायरस का भय दिखाकर सात वर्षीय बालिका से बलात्कार का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है। जिले के पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के एक गांव में सात वर्षीय बालिका से बलात्कार के मामले में पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है।

मरवाही थाना के प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि एक जुलाई की देर रात बालिका की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी सात वर्षीय बेटी दोपहर में लकड़ी एकत्र करने जंगल की तरफ गई थी। जंगल से वापस आने के बाद उसने बताया कि दो नाबालिग लड़कों ने उसे रास्ते में घेर लिया और कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई है और उसे इलाज की जरूरत है।

बालिका की मां ने पुलिस को बताया कि इलाज के बहाने दोनों लड़के बच्ची को एक आरोपी के घर ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। कुमार ने बताया कि बालिका की मां की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और अगले दिन दोनों लड़कों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित बालिका की इलाज व्यवस्था की गई है।

किशोरी से बलात्कार और हत्या मामले में किशोर हिरासत में

छत्तीसगढ़ के बलरापुर जिले में 14 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार और उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के आरोप में पुलिस ने 17 वर्षीय लड़के को हिरासत में लिया है। बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र की इस घटना के संबंध में पुलिस ने एक लड़के को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शंकरगढ़ थाना में एक ग्रामीण ने 27 जून को पुलिस में सूचना दी थी कि 24 जून को उसकी बड़ी बेटी की शादी थी तब उसकी 14 वर्षीय छोटी बेटी अपनी सहेली के साथ घर से निकली और वापस नहीं लौटी।

27 जून को एक कुएं में बेटी का शव बरामद किया गया। अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण की शिकायत के बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन शुरू की। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जानकारी मिली कि बालिका के सिर में चोट है जिसके कारण उसकी मृत्यु हुई है। पुलिस ने जब बालिका की सहेली और अन्य लोगों से पूछताछ शुरू की तब जानकारी मिली कि उसे 17 वर्षीय एक लड़के के साथ देखा गया था। बाद में पुलिस ने लड़के से पूछताछ की।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लड़के से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तब उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया। लड़के ने पुलिस को बताया कि उसने बलात्कार की कोशिश की और जब किशोरी ने उसका विरोध किया तब उसे पत्थर मारकर घायल कर दिया। बाद में उसके साथ बलात्कार करने के बाद उसके शव को कुएं में फेंक दिया। 

टॅग्स :क्राइमक्राइम न्यूज हिंदीमुंबईपालघररेपहत्याकांड
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

क्राइम अलर्टGhaziabad: मोदीनगर में नकाबपोश व्यक्ति ने 80 साल के ज्वेलरी शॉप के मालिक की चाकू मारकर हत्या की, फिर हमलावर से भिड़ा शख्स, देखें डिस्टर्बिंग वीडियो

क्राइम अलर्टNoida News: सौतेले पिता ने 2 बच्चों को नाले में फेंका, राहगीरों ने समय रहते बचाया

क्राइम अलर्टमां नहीं हैवान! बेटे समेत 4 बच्चों को बेरहमी से मारा, साइको लेडी किलर ने बताई करतूत; गिरफ्तार

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट