Maharashtra NCP Crisis: राकांपा संस्थापक शरद पवार को एक और झटका, वाई विधानसभा सीट से विधायक मकरंद पाटिल अजित खेमे में शामिल, जानें क्या कहा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 10, 2023 16:38 IST2023-07-10T16:35:16+5:302023-07-10T16:38:00+5:30
Maharashtra NCP Crisis: मकरंद पाटिल ने कहा कि अपने क्षेत्र में वित्तीय संकट से जूझ रही दो चीनी मिल को बचाने के लिए और वाई में पर्यटन से जुड़े मुद्दों के हल की उम्मीद के साथ अजित पवार खेमे में शामिल होने का फैसला किया।

file photo
Maharashtra NCP Crisis: महाराष्ट्र के सतारा जिले में वाई विधानसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के विधायक मकरंद पाटिल ने सोमवार को कहा कि वह पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार नीत खेमे में शामिल हो गए हैं।
मकरंद ने कहा कि उन्होंने अपने क्षेत्र में वित्तीय संकट से जूझ रही दो चीनी मिल को बचाने के लिए और वाई में पर्यटन से जुड़े मुद्दों के हल की उम्मीद के साथ अजित पवार खेमे में शामिल होने का फैसला किया। वह राकांपा संस्थापक शरद पवार की कराड शहर की यात्रा के दौरान उपस्थित थे, जिसके एक दिन पहले अजित और आठ अन्य विधायक शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल हुए थे।
विधायक ने दावा किया कि उनका नाम अजित पवार सहित राकांपा के नौ मंत्रियों की सूची में शामिल था, जिन्होंने हाल में शपथ ग्रहण की थी। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैंने अजित पवार से कहा कि मैं कोई फैसला लेने से पहले अपने समर्थकों और निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से बात करूंगा।’’
सतारा जिले से राकांपा के कई कार्यकर्ताओं और पाटिल के समर्थकों ने शनिवार को मुंबई में अजित पवार से मुलाकात की थी। बैठक की एक वीडियो में यह देखा जा सकता है कि वाई विधानसभा क्षेत्र से राकांपा के एक पदाधिकारी पाटिल के लिए मंत्रिमंडल में जगह देने की मांग कर रहे हैं।
विधायक ने कहा कि यह एक बहुत मुश्किल भरा फैसला था क्योंकि शरद पवार और अजित पवार, दोनों उनके प्रिय हैं। पाटिल ने कहा कि उन्होंने राकांपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर यह फैसला लिया, जिन्होंने चीनी मिल और वाई में विकास से जुड़े मुद्दे उठाये थे।