महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 14888 नये मरीज सामने आए, 295 मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: August 27, 2020 05:45 IST2020-08-27T05:45:11+5:302020-08-27T05:45:11+5:30

महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 5,22,427 हो गई है।

Maharashtra has highest number of 14888 new patients of corona infection, 295 patients died | महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 14888 नये मरीज सामने आए, 295 मरीजों की मौत

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र में अब तक 23,089 लोग अपनी जान इस महामारी से गंवा चुके हैं।अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,72,873 मरीज उपचाराधीन हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के सर्वाधिक 14,888 नये मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,18,711 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से 295 और लोगों की मौत हो गई है जिन्हें मिलाकर महाराष्ट्र में अब तक 23,089 लोग अपनी जान इस महामारी से गंवा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि गत 24 घंटे में 7,637 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने वालों की संख्या 5,22,427 हो गई है। अधिकारी के मुताबिक इस समय राज्य में 1,72,873 मरीज उपचाराधीन हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को राजधानी मुंबई में 1,854 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जबकि 28 कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में अब तक 1,39,537 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 7,505 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल शहर में 18,979 मरीज उपचाराधीन हैं।

अधिकारी ने बताया कि पुणे शहर में 1,640 नये मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में शहर में 37 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई। अधिकारी के मुताबिक अब तक महाराष्ट्र में 37,94,027 लोगों की जांच की गई है।  

Web Title: Maharashtra has highest number of 14888 new patients of corona infection, 295 patients died

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे