महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़णवीस ने सूखाग्रस्त इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए आचार संहिता में मांगी ढील

By भाषा | Updated: April 30, 2019 20:01 IST2019-04-30T20:00:45+5:302019-04-30T20:01:39+5:30

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने 151 तहसीलों में सूखे की घोषणा की है और इससे निपटने के लिये 4,714 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता आवंटित की है। फड़णवीस ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाने की जरूरत है।’’

Maharashtra: Devendra Fadnavis writes to CEC for relaxation in MCC for drought relief works | महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़णवीस ने सूखाग्रस्त इलाकों में मदद पहुंचाने के लिए आचार संहिता में मांगी ढील

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है। निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में फड़णवीस ने 2009 में दी गयी ऐसी छूट का उल्लेख किया है।

Highlightsमहाराष्ट्र की 151 तहसीलों को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है।सीएम देवेंद्र फड़णवीस ने राहत पहुंचाने के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर आचार संहिता में ढील मांगी है।फड़णवीस ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाने की जरूरत है।’’

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मंगलवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर सूखा राहत उपायों को शुरू करने के लिये चुनाव आचार संहिता में ढील देने का अनुरोध किया। लोकसभा चुनावों के मद्देनजर 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू है। निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में फड़णवीस ने 2009 में दी गयी ऐसी छूट का उल्लेख किया है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने 151 तहसीलों में सूखे की घोषणा की है और इससे निपटने के लिये 4,714 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता आवंटित की है। फड़णवीस ने अपने पत्र में लिखा, ‘‘स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक बुलाने की जरूरत है।’’


महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने निविदाएं आमंत्रित करने, स्थिति के आकलन और पुनरूद्धार एवं ग्रामीण अस्पतालों में मेडिकल उपकरणों की आपूर्ति तथा ग्राम स्तरीय कार्यों सहित कार्य आदेशों को अंतिम रूप देने के लिये अनुमति मांगी है।

अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने चुनाव आयोग से सूखा प्रभावित इलाकों में राज्य के मंत्रियों की बैठक बुलाने की भी मांग की है ताकि राहत कार्य को पूरा किया जा सके। राज्य की 48 लोकसभा सीटों के लिये सभी चरणों में मतदान 29 अप्रैल को खत्म हो गया।

Web Title: Maharashtra: Devendra Fadnavis writes to CEC for relaxation in MCC for drought relief works



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Maharashtra Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/maharashtra.