लाइव न्यूज़ :

कोविड-19ः नागपुर में आरटीओ कार्यालय, वाहन सैनिटाइज करने के नाम पर 300 से 500 रुपए उगाही

By वसीम क़ुरैशी | Updated: July 31, 2020 14:51 IST

खेतों में कीटनाशक द्रव्य का छिड़काव करने के उपयोग में लाए जाने वाले स्प्रे पंप लादकर यहां कुछ युवक खड़े रहते हैं. मौके और जरूरत को भांपते हुए कार्यालय परिसर में ही ये धंधा चल रहा है.

Open in App
ठळक मुद्देगाड़ी पासिंग से पूर्व वाहनों को सैनिटाइज कराने के नाम पर 300 से 500 रुपए वसूले जा रहे हैं. ग्रामीण आरटीओ कार्यालय सूत्रों के अनुसार परिसर में इस तरह से 6-7 व्यक्ति सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. कार्यालय की ओर से किसी एजेंसी को इस काम का ठेका नहीं दिया गया है. इसके बावजूद परिसर में ऐसे लोगों की मौजूदगी सांठगांठ की तरफ इशारा कर रही है.

नागपुर: कोविड-19 के असर के दौरान आरटीओ कार्यालय में कुछ टैक्स अदा करने के अलावा इन दिनों वाहन मालिकों को एक और खर्च वहन करना पड़ रहा है.

गाड़ी पासिंग से पूर्व वाहनों को सैनिटाइज कराने के नाम पर 300 से 500 रुपए वसूले जा रहे हैं. खेतों में कीटनाशक द्रव्य का छिड़काव करने के उपयोग में लाए जाने वाले स्प्रे पंप लादकर यहां कुछ युवक खड़े रहते हैं. मौके और जरूरत को भांपते हुए कार्यालय परिसर में ही ये धंधा चल रहा है.

ग्रामीण आरटीओ कार्यालय सूत्रों के अनुसार परिसर में इस तरह से 6-7 व्यक्ति सैनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं. हालांकि परिवहन कार्यालय की ओर से किसी एजेंसी को इस काम का ठेका नहीं दिया गया है. इसके बावजूद परिसर में ऐसे लोगों की मौजूदगी सांठगांठ की तरफ इशारा कर रही है.

बताया तो ये भी जा रहा है कि बेहतर किस्म का रसायन मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर को दिखाने के बाद खुद वाहन मालिक वाहन के भीतरी हिस्सों में उनके सामने इसका छिड़काव कर सकता है. इस विकल्प से वाहन मालिक को ज्यादा खर्च नहीं करना होगा.

एयरपोर्ट रिफ्यूलिंग स्टेशन के गार्ड की हादसे में मौत

डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल परिसर से लगे आईओसीएल रिफ्यूलिंग स्टेशन में तैनात एक निजी गार्ड पर गेट गिरने से उसकी मौत हो गई. मृतक का नाम धीरज विजय गणेर बताया गया है. 37 वर्षीय धीरज धम्मदीप नगर निवासी था.

सूत्रों के अनुसार बुधवार की शाम ड्यूटी पर तैनात जब ये गार्ड गेट लगा रहा था, उसी समय ये घटना घटी. चर्चा है कि गेट उसके सिर पर गिरा. इसके बाद एंबुलेंस से घायल गार्ड को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

सूत्रों के मुताबिक धीरज बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे गेट नंबर दो लगा रहा था. स्लाइडिंग गेट को लॉक करने की कोशिश के दौरान ही ये हादसा हुआ. स्टेशन की सुरक्षा के लिए तैनात ये जवान किसी खामी की वजह से सुरक्षित नहीं रह पाया. इस संबंध में आईओसीएल के डीजीएम एस.डी. दास ने केवल इतना बताया कि इसकी जांच कराई जा रही है.

इससे ज्यादा बातचीत करने में उन्होंने कोई रुचि नहीं दिखाई. इस दुर्घटना से कई तरह के सवाल बने हुए हैं. गेट के पास सटे होकर खड़े रहने के बावजूद एक जवान कैसे खुद को बचा नहीं पाया और आखिर इतने भारी-भरकम गेट को मजबूती से क्यों स्थापित नहीं किया गया जबकि ये फ्यूल स्टेशन की सुरक्षा से जुड़ा है? बहरहाल शिकायत पर सोनेगांव पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है. 

टॅग्स :नागपुरकोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोनाउद्धव ठाकरेउद्धव ठाकरे सरकारकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएयर मार्शल यल्ला उमेश ने भारतीय वायुसेना के नागपुर मेंटेनेंस कमांड की कमान संभाली

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः ‘महायुति’ के सामने दो प्रमुख चुनौतियां?, बीजेपी-शिवसेना में रार और ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर कानूनी चुनौती, कैसे पार लगाएंगे सीएम फडणवीस?

भारतसंसद में ऊंची आवाज में ‘वंदे मातरम’ नारा लगाएंगे शिवसेना (उबाठा) के सांसद, उद्धव ठाकरे ने कहा- सदन से बाहर निकाल कर दिखाएं भाजपा

भारतमहाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2025ः शरद और राहुल को छोड़ राज ठाकरे आवास ‘शिवतीर्थ’ पहुंचे उद्धव, बीएमसी, पुणे और नासिक में गठजोड़ कर लड़ेंगे

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट