महाराष्ट्र चुनाव: सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता समेत अधिकांश उम्मीदवारों की 'होम मिनिस्टर' भी चुनाव प्रचार में जुटीं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: October 16, 2019 08:42 IST2019-10-16T08:42:01+5:302019-10-16T08:42:01+5:30

Devendra Fadnavis wife Amrita: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता समेत अन्य उम्मीदवारों की पत्नियां भी जुटी चुनाव प्रचार में

Maharashtra Assembly Polls 2019: CM Devendra Fadnavis wife Amruta and other candidates spouse campaigning | महाराष्ट्र चुनाव: सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता समेत अधिकांश उम्मीदवारों की 'होम मिनिस्टर' भी चुनाव प्रचार में जुटीं

महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता भी कर रही हैं चुनाव अभियान में मदद

Highlightsमहाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मतदान 21 अक्टूबर को होगा, 24 को मतगणनाइस विधानसभा चुनाव के लिए सीएम समेत अन्य उम्मीदवारों की पत्नियां भी प्रचार में जुटीं

नागपुर। कहा जाता है कि पति की कामयाबी में पत्नी का भी बड़ा हाथ होता है> महिलाओं की स्थिति अब पहले जैसी नहीं रह गई है, बड़ी संख्या में वह आज चुनाव मैदान में पुरुषों को टक्कर दे रही हैं। वहीं जो पुरुष उम्मीदवार हैं, उनकी पत्नियां कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इनमें मुख्यमंत्री की पत्नी अमृता फड़नवीस सहित कई उम्मीदवारों की पत्नियां पति का जनसंपर्क बढ़ा रही हैं। 

उम्मीदवारों का परिवार तक प्रचार में जुटा है। सुबह प्रचार यात्रा, शाम को बैठक और दिनभर जनसंपर्क में ये मशगूल हैं। इस चुनावी दौर में उनके घरों में आने वालों की भी कमी नहीं है। कार्यकर्ताओं के चाय-नाश्ते व भोजन आदि की व्यवस्था भी महिलाएं ही संभाल रही हैं। 

इस काम के साथ वक्त निकालकर वे जनसंपर्क में भी जुटी हुई हैं। कई उम्मीदवारों की पत्नियां तो रैली के अलावा सभाओं में नजर आ रही हैं। कई महिलाएं सम्मेलन, हल्दी-कुमकुम कार्यक्रम, धार्मिक आयोजनों में जुटी हुई हैं। 

मुझे प्रचार की जरूरत नहीं लेकिन जिम्मेदारी है

सीएम देवेंद्र फड़नवीस की पत्नी अमृता फड़नवीस ने कहा, 'मुझे मुख्यमंत्री के लिए प्रचार की जरूरत नहीं। दरअसल, हमारे भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी इसके लिए मेहनत कर रहे हैं। हमारी टीम की मेहनत को प्रोत्साहन देने के लिए लिए मैं भी प्रचार में जुट गई।' 

'ज्यादा नहीं लेकिन महिलाओं के सम्मेलन, हलदी-कुमकुम कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित कर रहे हैं। महिला कार्यकर्ता जहां-जहां मुझे बुला रही हैं, मैं वहां-वहां जा रही हूं। कहीं-कहीं भाषण भी देती हूं। रिश्तेदारों से मेल मुलाकात भी जारी है। खासतौर पर मेरा फोकस महिलाओं पर है। 'वो' तो महाराष्ट्र के दौरे पर हैं इसीलिए उनका प्रचार करना मेरी नैतिक जिम्मेदारी है।'

Web Title: Maharashtra Assembly Polls 2019: CM Devendra Fadnavis wife Amruta and other candidates spouse campaigning

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे