महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः वंचित बहुजन आघाड़ी ने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आम आदमी पार्टी भी मैदान में

By भाषा | Updated: September 25, 2019 13:59 IST2019-09-25T13:59:26+5:302019-09-25T13:59:26+5:30

पार्टी ने घोषणा की है कि वह राज्य में सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने एक बयान में कहा कि वीबीए वंचित और कमजोर समुदायों के प्रतिनिधियों को उतारेगी।

Maharashtra Assembly elections: Deprived Bahujan Aghadi released list of 22 candidates, Aam Aadmi Party also in the fray | महाराष्ट्र विधानसभा चुनावः वंचित बहुजन आघाड़ी ने 22 उम्मीदवारों की सूची जारी की, आम आदमी पार्टी भी मैदान में

सूची में प्रत्येक उम्मीदवार की जाति या समुदाय का भी जिक्र किया गया है ।

Highlightsसाफ नहीं है कि वीबीए और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) महाराष्ट्र चुनाव के लिए फिर से गठबंधन करेगी या नहीं। आम आदमी पार्टी (आप) ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है।

प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाली वंचित बहुजन आघाड़ी (वीबीए) ने 21 अक्टूबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की।

उल्लेखनीय है कि सूची में प्रत्येक उम्मीदवार की जाति या समुदाय का भी जिक्र किया गया है । आघाड़ी ने मंगलवार को पश्चिम महाराष्ट्र में 13 सीटों, विदर्भ में छह, मराठवाड़ा में दो सीटों और उत्तरी महाराष्ट्र में एक सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।

पार्टी ने घोषणा की है कि वह राज्य में सभी 288 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर के पोते प्रकाश आंबेडकर ने एक बयान में कहा कि वीबीए वंचित और कमजोर समुदायों के प्रतिनिधियों को उतारेगी।

फिलहाल, यह साफ नहीं है कि वीबीए और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) महाराष्ट्र चुनाव के लिए फिर से गठबंधन करेगी या नहीं। 

आप महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ेगी, आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की

आम आदमी पार्टी (आप) ने महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आठ उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की है। दिल्ली केंद्रित यह पार्टी राज्य में विधानसभा चुनाव के मैदान में पहली बार उतर रही है। अरविंद केजरीवील की अगुवाई वाली पार्टी की महाराष्ट्र इकाई ने सोमवार को आठ उम्मीदवारों की सूची जारी की जिनमें से तीन को मुम्बई से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

मुम्बई में विधानसभा की 36 सीटें हैं। आप नेता प्रीति शर्मा मेनन ने मंगलवार को बताया कि पार्टी राज्य में 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पिछले महीने पार्टी ने चुनाव प्रक्रिया के निरीक्षण और उम्मीदवारों के चयन के लिए 11 सदस्यीय अभियान समिति बनायी थी।

मेनन ने कहा कि आप महाराष्ट्र पर शासन करने के लिए नहीं बल्कि भाजपा-शिवसेना गठजोड़ के शासन वाले इस राज्य में विपक्ष की आवाज के रूप में उभरने के लिए चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि आप विपक्ष के बीच जो रिक्ति है, उसे भरना चाहती है।

उन्होंने कहा कि आप नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह बुधवार को मुम्बई में पार्टी के अभियान की शुरुआत करेंगे और कुछ रैलियों को संबोधित करेंगे। आप ने 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में उम्मीदवार उतारे थे लेकिन वह कोई भी सीट नहीं जीत पायी थी। वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार उतर रही है। 

Web Title: Maharashtra Assembly elections: Deprived Bahujan Aghadi released list of 22 candidates, Aam Aadmi Party also in the fray

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे