महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में वोटिंग से कुछ दिन पहले ही शिवसेना संकट में घिरती नजर आ रही है। टिकट बंटवारे से नाराज 26 शिवसेना कारपोटरों और पार्टी के लगभग 300 कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे को अपना इस्तीफा भेज दिया है।
288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव 21 अक्टूबर को होने हैं और मतगणना 24 अक्टूबर को होगी।
बता दें कि बीजेपी अपने सहयोगियों समेत कुल 164 और शिवसेना 124 सीटों पर लड़ेगी। बीजेपी इनमें से 150 सीटों पर खुद लड़ेगी, जबकि 14 सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014 में शिवसेना ने अकेले लड़ा था। हालांकि लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी और शिवसेना के बीच गठबंधन था।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे पहले ही कह चुके हैं कि लोकसभा चुनावों के बाद महाराष्ट्र में माहौल बदल गया है। शुरू में सवाल ये था कि गठबंधन होगा या नहीं, लेकिन हम साथ आए हैं। बड़े और छोटे भाई जैसा कुछ नहीं होता, अच्छी बात ये है कि भाईचारा कायम है।
उन्होंने कहा कि गठबंधन जारी रखने के लिए भाजपा और शिवसेना को सावधानी बरतने की जरूरत है। उनकी पार्टी ने महाराष्ट्र के हित में भाजपा के साथ गठबंधन किया है। उद्धव ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, 'मैंने राज्य के हित के लिए समझौता किया। मुझे विश्वास है कि पिछले पांच साल के अनुभव के आधार पर हम अच्छा प्रशासन और सुशासन दे सकेंगे।'