लातूर में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस कह रही है कि वो देशद्रोह का कानून हटाएगी, पहले अपना मुंह शीशे में जाकर देखे

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 9, 2019 12:22 IST2019-04-09T12:21:59+5:302019-04-09T12:22:29+5:30

पीएम मोदी ने आमजन से सवाल करते हुए पूछा कि जम्मू कश्मीर में 2 प्रधानमंत्री की बात करने वाले लोग क्या जम्मू-कश्मीर के हालात सुधार पाएंगे? इनकी सच्चाई देश के हर व्यक्ति को समझनी चाहिए। अपने वोट बैंक और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इन लोगों ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। 

lok sabha election: narendra modi is addresses poll rally in Latur and attacks on congress | लातूर में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस कह रही है कि वो देशद्रोह का कानून हटाएगी, पहले अपना मुंह शीशे में जाकर देखे

लातूर में पीएम मोदी बोले- कांग्रेस कह रही है कि वो देशद्रोह का कानून हटाएगी, पहले अपना मुंह शीशे में जाकर देखे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (नौ अप्रैल) को महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि हिंसा वाले इलाकों में सैनिकों को मिले विशेष अधिकार को वो वापस ले लेंगे। पाकिस्तान भी तो यही चाहता है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस कह रही है कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 कभी नहीं हटाई जाएगी। जो बात कांग्रेस का ढकोसला पत्र कह रहा है, वही बात पाकिस्तान भी कह रहा है। वे कह रहे हैं कि हम देशद्रोह का कानून हटाएंगे, अरे मैं कहता हूं कि पहले दर्पण में जाकर अपना मुंह देखो। आप कांग्रेस वाले ही थे जिन्होंने बालासाहेब ठाकरे का नागरित्व छीन लिया था, उनका मतदान करने का अधिकार छीन लिया था। 

पीएम मोदी ने आमजन से सवाल करते हुए पूछा कि जम्मू कश्मीर में 2 प्रधानमंत्री की बात करने वाले लोग क्या जम्मू-कश्मीर के हालात सुधार पाएंगे? इनकी सच्चाई देश के हर व्यक्ति को समझनी चाहिए। अपने वोट बैंक और अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए इन लोगों ने देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया है। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग कहते हैं कि भारत ने पाकिस्तान का कोई विमान नहीं मारा। कांग्रेस को देश की सेना से कितने सबूत चाहिए? जिनको सरकार पर भरोसा नहीं है, अपने वीर जवानों पर भरोसा नहीं है, तो ऐसे लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देना जरूरी है।

उन्होंने आतंकवाद को लेकर कहा कि आतंकवादियों के अड्डे पर घुस कर मारेंगे ये नये भारत की नीति है। आतंक को हराकर ही हम दम लेंगे ये हमारा संकल्प है। जम्मू कश्मीर में राष्ट्रवादियों के मन में हमने नया विश्वास जगाया है। नक्सलियों और माओवादियों से मुक्त भारत हमारा संकल्प है। हमारे 5 वर्ष की सबसे बड़ी कमाई विश्वास है।

पीएम ने कहा कि हम घुसपैठ को पूरी तरह बंद करेंगे, ये हमारा संकल्प है। नक्सलियों पर प्रहार करेंगे और आदिवासियों तक विकास का लाभ पहुंचाने के लिए हमने दिन रात मेहनत की है। 

उन्होंने सोमवार को जारी बीजेपी के घोषणापत्र (संकल्प पत्र) को लेकर कहा कि देश की वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर हमने संकल्प पत्र तैयार किया है। ऐसा नहीं है कि जो संकल्प पत्र में लिखा वहीं तक हम सीमित रहते हैं। 2014 में हमने नहीं कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करेंगे, लेकिन ये हमने किया।

Web Title: lok sabha election: narendra modi is addresses poll rally in Latur and attacks on congress