मैंने पहले ही घोषणा कर दी है कि मैं चुनाव नहीं लडूंगाः शरद पवार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2019 12:40 IST2019-09-28T12:40:15+5:302019-09-28T12:40:15+5:30

पवार ने कहा, ‘‘मैंने पहले ही घोषणा कर दी है कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। हमने (कांग्रेस और राकांपा) कुछ नामों के बारे में विचार किया है जैसे पृथ्वीराज चव्हाण, श्रीनिवास पाटिल और सुनील माने।’’ 

I have already announced that I will not contest elections: Sharad Pawar | मैंने पहले ही घोषणा कर दी है कि मैं चुनाव नहीं लडूंगाः शरद पवार

सतारा लोकसभा उपचुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है।

Highlightsसतारा से राकांपा के सांसद उदयनराजे भोसले के इस्तीफा देने और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद इस सीट के लिए उपचुनाव आवश्यक हो गया है। राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ जांच नहीं करनी चाहिए क्योंकि कोई उनके खिलाफ कोई ‘‘विशिष्ट आरोप’’ नहीं है।

राकांपा प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सतारा लोकसभा उपचुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है।

सतारा से राकांपा के सांसद उदयनराजे भोसले के इस्तीफा देने और सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होने के बाद इस सीट के लिए उपचुनाव आवश्यक हो गया है। पवार ने कहा, ‘‘मैंने पहले ही घोषणा कर दी है कि मैं चुनाव नहीं लडूंगा। हमने (कांग्रेस और राकांपा) कुछ नामों के बारे में विचार किया है जैसे पृथ्वीराज चव्हाण, श्रीनिवास पाटिल और सुनील माने।’’ 

महाराष्ट्र बैंक घोटाला: आठवले ने शरद पवार का समर्थन किया

केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को करोड़ों रुपये के महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाले में राकांपा प्रमुख शरद पवार के खिलाफ जांच नहीं करनी चाहिए क्योंकि कोई उनके खिलाफ कोई ‘‘विशिष्ट आरोप’’ नहीं है।

प्रवर्तन निदेशालय ने इस घोटाले के संबंध में पवार, उनके भतीजे एवं पूर्व मुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य के खिलाफ एक धनशोधन मामला दर्ज किया है। मामला मुंबई पुलिस की प्राथमिकी पर आधारित है। इस प्राथमिकी में बैंक के पूर्व अध्यक्ष, अजित पवार और सहकारी बैंक के 70 पूर्व अधिकारियों का नाम है।

आठवले ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ‘‘ईडी याचिकाकर्ता द्वारा दिए गए दस्तावेजों के आधार पर मामले की जांच कर रहा है। लेकिन इन दस्तावेजों में उन (शरद पवार) पर कोई विशेष आरोप नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि पवार एक वरिष्ठ नेता हैं जो अपने राजनीतिक जीवन में ‘‘हमेशा सतर्क" रहे। आठवले ने दावा किया कि भाजपा सरकार का जांच से कोई संबंध नहीं है और न ही यह जांच ‘‘राजनीति से प्रेरित’’ है। 

Web Title: I have already announced that I will not contest elections: Sharad Pawar

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे