महाराष्ट्र के पूर्व नेता व भाजपा मंत्री ने तहसीलदार को कहा ‘‘हीरोइन’’, शुरू हुआ विवाद, जानें पूरा मामला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 3, 2020 02:04 PM2020-02-03T14:04:27+5:302020-02-03T14:04:27+5:30

हीरोइन या हीरो शब्द का इस्तेमाल ऐसे नेता के लिए किया जाता है जो अच्छा काम करता है। आप शब्दकोश देख सकते हैं। यह अपमानजनक शब्द नहीं है और इसका नकारात्मक अर्थ नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसानों की मदद के मुद्दे पर रैली निकालने की योजना बनाई है।’’

Former Maharashtra leader and BJP minister told tehsildar, "Heroine", controversy started, know the whole matter | महाराष्ट्र के पूर्व नेता व भाजपा मंत्री ने तहसीलदार को कहा ‘‘हीरोइन’’, शुरू हुआ विवाद, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र में भाजपा नेता ने दिया विवादित बयान

Highlightsउन्होंने सपाई में कहा कि हीरोइन या हीरो शब्द का इस्तेमाल ऐसे नेता के लिए किया जाता है जो अच्छा काम करता है। राकांपा ने कहा कि उनकी ‘‘अस्वीकार्य टिप्पणियां किसी महिला का शील भंग करती हैं।’’

भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बबनराव लोणीकर सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप आने के बाद विवाद में फंस गए। इस क्लिप में वह अपने भाषण के दौरान एक महिला तहसीलदार को कथित तौर पर ‘‘हीरोइन’’ कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। वह महाराष्ट्र के जालना जिले में परतुर तहसील के करहला गांव में बोल रहे थे।

लोणीकर की टिप्पणियों पर आक्रोश जताते हुए सत्तारूढ़ राकांपा ने कहा कि उनकी ‘‘अस्वीकार्य टिप्पणियां किसी महिला का शील भंग करती हैं।’’ जब लोणीकर से संपर्क किया गया तो उन्होंने ‘हीरोइन’ शब्द के इस्तेमाल का बचाव करते हुए रविवार को कहा कि उनका मतलब एक ‘‘ऐसे नेता से था जो अच्छा काम करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने अपने बयान से हमारी तहसीलदार का अपमान नहीं किया।

हीरोइन या हीरो शब्द का इस्तेमाल ऐसे नेता के लिए किया जाता है जो अच्छा काम करता है। आप शब्दकोश देख सकते हैं। यह अपमानजनक शब्द नहीं है और इसका नकारात्मक अर्थ नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसानों की मदद के मुद्दे पर रैली निकालने की योजना बनाई है।’’ भाषण में लोणीकर ने कहा था, ‘‘अगर किसान सरकार से 25,000 हजार रुपये की मदद चाहते हैं तो हम यहां मराठवाडा के परतुर में बड़ी रैली करने की योजना बना सकते हैं। हम इसमें 25,000 से 50,000 लोगों को शामिल कर सकते हैं।

अगर जिला परिषद और पंचायत समिति के सदस्य फैसला करें तो हम परतुर में राज्य का सबसे बड़ा मार्च निकाल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम (पूर्व मुख्यमंत्री) देवेंद्र फडणवीस, (पूर्व मंत्री) चंद्रकांत पाटिल और सुधीर मुनगंटीवार को बुला सकते हैं। आप बताओ किसे बुलाना चाहिए...हम इसके लिए एक हीरोइन बुला सकते हैं। अगर नहीं, तो हमारे पास हमारी हीरोइन तहसीलदार मैडम हैं।’’ भाजपा प्रवक्ता शिरीष बोरलकर ने कहा कि लोणीकर किसानों के विकास के बारे में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मीडिया ने उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया।’’ वरिष्ठ राकांपा नेता और पार्षद विद्या चह्वाण ने लोणीकर की आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘‘महिला तहसीलदार के खिलाफ लोणीकर की टिप्पणियां पूरी तरह अस्वीकार्य हैं और यह भाजपा की मानसिकता को दिखाता है। कामकाजी महिला के सम्मान के बजाय भाजपा नेता ने उनके रंग-रूप पर टिप्पणियां करके उनका अपमान किया है।’’

 

Web Title: Former Maharashtra leader and BJP minister told tehsildar, "Heroine", controversy started, know the whole matter

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे