परमबीर सिंह के 'चिट्ठी बम' के बाद महाराष्ट्र में सियासत तेज, देवेंद्र फड़नवीस ने मांगा अनिल देशमुख का इस्तीफा

By विनीत कुमार | Updated: March 20, 2021 20:48 IST2021-03-20T20:45:24+5:302021-03-20T20:48:47+5:30

देवेंद्र फड़नवीस ने कहा है कि परमबीर सिंह की चिट्ठी सामने आने के बाद अनिल देशमुख को गृह मंत्री के पद से अब इस्तीफा देना चाहिए।

Devendra Fadnavis demand Anil Deshmukh resignation after Param Bir Singh letter | परमबीर सिंह के 'चिट्ठी बम' के बाद महाराष्ट्र में सियासत तेज, देवेंद्र फड़नवीस ने मांगा अनिल देशमुख का इस्तीफा

देवेंद्र फड़नवीस की मांग, अनिल देशमुख दें इस्तीफा (फाइल फोटो)

Highlightsपरमबीर सिंह की चिट्ठी के बाद बीजेपी हुई हमलावर, देवेंद्र फड़नवीस ने अनिल देशमुख से इस्तीफा मांगाकिरीट सोमैया ने भी वीडियो जारी कर गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की हैअनिल देशमुख अगर अपने पद से इस्तीफा नहीं देते हैं तो सीएम उद्धव ठाकरे उन्हें हटाएं: फड़नवीस

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखी चिट्ठी के बाद महाराष्ट्र में सियासत भी तेज हो गई है। बीजेपी ने हमला बोलते हुए महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से इस्तीफे की मांग की है। 

पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि तत्काल अनिल देशमुख को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा, 'हम गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं। अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं तो सीएम को उन्हें हटाना चाहिए ताकि निष्पक्ष जांच की जा सके।'

फड़नवीस ने कहा, 'चिट्ठी में ये भी लिखा है कि मुख्यमंत्री को इस बारे में सूचना दी गई थी। इसलिए ये सवाल भी खड़ा होता है कि उन्होंने पहले इस पर कोई कदम क्यों नहीं उठाया।' दूसरी ओर किरीट सोमैया ने भी अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की है।

क्या है परमबीर सिंह और चिट्ठी का विवाद

दरअसल, एंटीलिया मामले पर पहले से ही विवादों का सामना कर रहे अनिल देशमुख की मश्किलें शनिवार शाम उस समय बढ़ गईं जब परमबीर सिंह की एक चिट्ठी सामने आई। ये चिट्ठी उन्होंने सीएम उद्धव ठाकरे को लिखी है और कई गंभीर आरोप अनिल देशमुख पर लगाए हैं।

परमबीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को 100 करोड़ रुपये हर महीने कलेक्ट करने का टारगेट दिया था।

उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के हेड सचिन वाझे को अनिल देशमुख ने पिछले कुछ महीनों में कई बार अपने आवास पर बुलाया और रुपये इकट्ठा करने संबंधित निर्देश दिए थे।

परमबीर सिंह ने अपनी चिट्ठी में ये भी एक जगह लिखा है कि अनिल देशमुख ने सचिन वाझे से कहा था कि मुंबई में 1750 बार, रेस्टोरेंट और दूसरी चीजें हैं। इससे हर महीने 2 से 3 लाख रुपये कलेक्ट किए जाएं तो हर महीने 40 से 50 करोड़ मिल जाएंगे। बाकी अन्य माध्यमों से भी रुपये कलेक्ट किए जा सकते हैं।

Web Title: Devendra Fadnavis demand Anil Deshmukh resignation after Param Bir Singh letter

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे