यवतमाल जिले में शिवसेना बागियों से भाजपा परेशान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2019 04:08 AM2019-10-12T04:08:05+5:302019-10-12T04:08:05+5:30

विधानसभा के 2014 में हुए चुनाव में दिग्रस से शिवसेना के संजय राठोड़ विदर्भ में रिकार्ड मतों से चुनकर आए थे. उन्होंने कांग्रेस के देवानंद पवार को हराया था

BJP upset with Shiv Sena rebels in Yavatmal district | यवतमाल जिले में शिवसेना बागियों से भाजपा परेशान

यवतमाल जिले में शिवसेना बागियों से भाजपा परेशान

Highlightsनामांकन वापसी के बाद यवतमाल जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में रोचक चुनावी मुकाबले होने के संकेत मिल रहे हैंयवतमाल, वणी, उमरखेड़ क्षेत्र में शिवसेना प्रत्याशियों ने बगावत की है

नामांकन वापसी के बाद यवतमाल जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में रोचक चुनावी मुकाबले होने के संकेत मिल रहे हैं. यवतमाल, वणी, उमरखेड़ क्षेत्र में शिवसेना प्रत्याशियों ने बगावत की है, जिससे भाजपा में असंतोष है. दूसरी ओर शिवसेना कार्यकर्ताओं का मानना है कि सात में से केवल एक सीट देकर भाजपा ने उनके साथ अन्याय किया है. शिवसेना को केवल दिग्रस की सीट मिली है. दूसरी ओर दिग्रस क्षेत्र से भाजपा के पूर्व  राज्यमंत्री संजय देशमुख ने बगावत की है, जिससे शिवसेना में नाराजगी है.

विधानसभा के 2014 में हुए चुनाव में दिग्रस से शिवसेना के संजय राठोड़ विदर्भ में रिकार्ड मतों से चुनकर आए थे. उन्होंने कांग्रेस के  देवानंद पवार को हराया था. इस बार उन्हें संजय  देशमुख के अलावा राकांपा के तारिक लोखंडवाला से भी चुनौती मिल रही है. लोखंडवाला के प्रचार के लिए राकांपा नेता शरद पवार आ रहे हैं.

उधर वणी, यवतमाल तथा उमरखेड़ में शिवसेना प्रत्याशियों ने बगावत कर भाजपा को दिक्कत में डाल दिया है. शिवसैनिकों का मानना है कि जिले में भाजपा के मुकाबले शिवसेना का संगठनात्मक कार्य एवं ताकत अधिक है. ऐसे में युति में भाजपा को शिवेसना सहयोग करेगी या नहीं यह कह पाना मुश्किल है.

यवतमाल विधानसभा में भाजपा के मदन येरावार को कांग्रेस के बालासाहब मांगुलकर की चुनौती है. यहां शिवसेना के बागी  संतोष ढवले मैदान में रहने से तगड़ा मुकाबला होने की संभावना है. उमरखेड़ में कांग्रेस के विजय खड़से तथा भाजपा के नामदेव ससाने के मुकाबले को शिवसेना बागी डॉ. विश्वास विणकरे त्रिकोणीय मुकाबला बना रहे हैं.

रालेगांव में भाजपा के डॉ अशोक उईके और कांग्रेस के वसंतराव पुरके  में सीधी लड़ाई है, वहीं आर्णी में कांग्रेस के पूर्व मंत्री शिवाजीराव मोघे तथा भाजपा के डॉ. संदीप धुव्रे के बीच भाजपा के बागी राजू तोड़साम मैदान में हैं.वणी में बहुकोणीय मुकाबले में भाजपा के विधायक संजीवरेड्डी बोदकुरवार को शिवसेना के बागी पूर्व विधायक विश्वास नांदेकर एवं सुनील कातकड़े चुनौती दे रहे हैं.

(मेहमूद नाथानी)

Web Title: BJP upset with Shiv Sena rebels in Yavatmal district

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे