महराष्ट्र: BJP अध्यक्ष लोढ़ा ने उबर ड्राइवर को किया सम्मानित, CAA विरोध की बात सुन किया था ये काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 8, 2020 02:37 PM2020-02-08T14:37:37+5:302020-02-08T14:37:37+5:30

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जयपुर के एक एक्टिविस्ट को मोबाइल पर भड़काऊ बातें करता सुन कैब ड्राइवर उसे पुलिस स्टेशन लेकर आया था।

BJP Pres MP Lodha felicitates Uber driver took his passenger to Santa Cruz police station | महराष्ट्र: BJP अध्यक्ष लोढ़ा ने उबर ड्राइवर को किया सम्मानित, CAA विरोध की बात सुन किया था ये काम

रोहित सिंह को मिला सम्मान।

Highlightsइस दौरान बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ-साथ पार्टी के और लोग भी वहां मौजूद थे। मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा को हटाकर नया अध्यक्ष देने की बात भी इन दिनों पार्टी में जोरों पर है।

बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा ने शनिवार को एक उबर कैब ड्राइवर को सम्मानित किया। रोहित सिंह नामक इस कैब ड्राइवर ने जैसी ही अपनी गाड़ी में देश तोड़ने वाली बातों को सुना, वह बिना देर किए ही सांता क्रूज पुलिस थाने में लाकर कैब को खड़ा कर दिया। इस काम के लिए रोहित सिंह को अलर्ट सिटीजनशिप अवार्ड से नवाजा गया। इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा के साथ-साथ पार्टी के और लोग भी वहां मौजूद थे। 

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में जयपुर के एक एक्टिविस्ट को मोबाइल पर भड़काऊ बातें करता सुन कैब ड्राइवर उसे पुलिस स्टेशन लेकर आया था। रिपोर्ट की मानें तो बप्पादित्य ने बुधवार रात लगभग साढ़े दस बजे जुहू से कुर्ला के लिए उबर की कैब ली।इस दौरान वह मोबाइल फोन पर अपने मित्र से दिल्ली के शाहीन बाग में लाल सलाम नारे से असुविधा के बारे में बात कर रहे थे। 

Mumbai BJP Pres MP Lodha felicitates Uber driver who took his passenger to Santa Cruz police station instead of the destination, after he heard him make a phone conversation over anti-CAA protest on 5th Feb. Police had recorded statements of both but found nothing suspicious. pic.twitter.com/9EHx2UyObH

— ANI (@ANI) February 8, 2020 ">

इस बात को सुन रहे चालक ने कैब रोकी और उनसे कहा कि उसे एटीएम से पैसे निकालने हैं। चालक जब लौटा तो उसके साथ दो पुलिसकर्मी थे जिन्होंने बप्पादित्य से कथित तौर पर पूछा कि उनके पास डफली क्यों है, और उनका पता भी पूछा। बता दें कि मुंबई बीजेपी अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढ़ा को हटाकर नया अध्यक्ष देने की बात भी इन दिनों पार्टी में जोरों पर है।

Web Title: BJP Pres MP Lodha felicitates Uber driver took his passenger to Santa Cruz police station

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे