Coronavirus: महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 9615 नए मामले, संक्रमण से 278 और मौतें
By भाषा | Updated: July 25, 2020 04:50 IST2020-07-25T04:50:20+5:302020-07-25T04:50:20+5:30
महाराष्ट्र में शुक्रवार देर रात तक विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 5,714 लोगों को छुट्टी दी गई।

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)
मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,615 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से इस अवधि में 278 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,57,117 लोगों के शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में हुई 278 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई है। शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 5,714 लोगों को छुट्टी दी गई।
प्रदेश में अभी तक कुल 1,99,967 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,44,018 लोग का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक 17,87,306 लोग की जांच की गई है।