Coronavirus: महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 9615 नए मामले, संक्रमण से 278 और मौतें

By भाषा | Updated: July 25, 2020 04:50 IST2020-07-25T04:50:20+5:302020-07-25T04:50:20+5:30

महाराष्ट्र में शुक्रवार देर रात तक विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 5,714 लोगों को छुट्टी दी गई।

9615 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 278 more deaths due to infection | Coronavirus: महाराष्ट्र में एक दिन में कोविड-19 के 9615 नए मामले, संक्रमण से 278 और मौतें

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र राज्य में अभी तक कुल 3,57,117 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। महाराष्ट्र राज्य में अभी तक 17,87,306 लोग की जांच की गई है।  

मुंबई: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9,615 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है वहीं संक्रमण से इस अवधि में 278 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में अभी तक कुल 3,57,117 लोगों के शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

उनका कहना है कि पिछले 24 घंटे में हुई 278 मौतों के साथ ही राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13,132 हो गई है। शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से इलाज के बाद 5,714 लोगों को छुट्टी दी गई।

प्रदेश में अभी तक कुल 1,99,967 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हुए हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में फिलहाल 1,44,018 लोग का इलाज चल रहा है। राज्य में अभी तक 17,87,306 लोग की जांच की गई है।  

Web Title: 9615 new cases of Kovid-19 in Maharashtra, 278 more deaths due to infection

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे