लाइव न्यूज़ :

"सपा मध्य प्रदेश चुनाव में महिलाओं को देगी 20 फीसदी टिकट", अखिलेश यादव ने भाजपा की नियत पर खड़े किये सवाल

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 28, 2023 11:11 IST

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ऐलान किया है कि वो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा का 20 फीसदी टिकट महिलाओं के लिए रिजर्व कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर किया बड़ा ऐलान उन्होंने कहा कि एमपी चुनाव में सपा 20 फीसदी टिकट महिलाओं के लिए रिजर्व कर रही हैअखिलेश ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि महिला आरक्षण को लेकर उनकी नियत ठीक नहीं है

रीवा: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीते बुधवार को ऐलान किया है कि वो मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा का 20 फीसदी टिकट महिलाओं के लिए रिजर्व कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव ने राज्य के अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे के दौरान रीवा जिले में आयोजित समाजवादी पार्टी की सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ''हम महिलाओं को बताना चाहते हैं कि समाजवादी पार्टी 20 फीसदी महिलाओं को टिकट देने जा रही है।''

इस घोषणा के साथ सूबे की सत्ताधारी भाजपा पर निशाना साधते हुए सपा सुप्रीमो ने कहा, "महिला आरक्षण को लेकर भाजपा की नियत कभी भी साफ नहीं रही है और वह महिला आरक्षण को लेकर गलत प्रचार कर रही है।"

भाजपा को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा, ''भाजपा महिला शक्ति वंदन महिला आरक्षण के नाम पर केवल दिखावा कर रही है। मैं भाजपा से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कितने फीसदी महिलाओं को टिकट दिया है।''

सपा प्रमुख ने भाजपा से आगे सवाल करते हुए कहा, ''क्या उन्होंने 33 फीसदी महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं? भाजपा मध्य प्रदेश के साथ और अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों में महिलाओं को 33 फीसदी टिकट क्यों नहीं दे रही है?"

अखिलेश यादव ने आगे कहा, "भाजपा के लोग झूठे हैं, वो जो भी वादा करते हैं, उसे कभी भी पूरा नहीं करते हैं। कहा गया था कि किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी लेकिन आय तो दुगनी नहीं हुई, महंगाई जरूर दोगुनी हो गई है।"

भाजपा की ओर से अखिलेश यादव के इस हमले का जवाब देते हुए राज्यसभा सांसद और यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सपा नेता के बयान को महिला विरोधी बताया।

सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, “अखिलेश यादव महिला विरोधी हैं। कांग्रेस ने सदन में कहा था कि उन्होंने राज्यसभा में बिल पास करा लिया है. जब लोकसभा में बिल पास नहीं हुआ तो लोगों ने पूछा कि ये पास क्यों नहीं हो रहे तो उस वक्त के कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा था कि उनके गठबंधन में समाजवादी पार्टी और राजद ने महिला बिल का समर्थन नहीं किया है, इसलिए कांग्रेस महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं सकी।''

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावअखिलेश यादवAkhilesh Samajwadi Partyमहिला आरक्षणBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव