भोपाल: मध्य प्रदेश के लिए यह चुनावी साल है। चुनावी बिगुल बजने यानि चुनाव आचार संहिता लगने में अभी कुछ दिन बाकी है। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली सरकार जनता तक अपने किए काम की बात पहुंचाने के लिए प्रदेश भर में विकास पर्व का आयोजन कर रही है। 14 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में दौरा रहे हैं।
साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी शिवराज सरकार अपने विकास कार्यों की लिस्ट लोगों तक पहुंचा रही है। इसी क्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सूबे में ठीक हुए और नए बनाए गए सड़कों और आम नागरिकों के लिए सुरक्षा के किए प्रबंध की बात करते वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है।
'पहले था डाकूराज और अब शिवराज...'
ट्वीट किए गए एक वीडियो में दावा किया गया है कि कैसे आम नागरिकों की सुरक्षा के मामले में राज्य सरकार ने पुख्ता कदम उठाए हैं। वीडियो में कहा गया है कि कैसे पहले बारात और सड़क पर चलती गाड़ियों तक में लूटपाट और हत्या जैसी वारदात होती थी। लेकिन शिवराज सिंह चौहान के सरकार में आने के बाद हालात बदले हैं। वीडियो के साथ लिखा गया, 'तब....तब था...अब...अब है, अपराधियों और नागरिकों के बीच चट्टान बनकर खड़े हैं मामा शिवराज।'
पहले था गड्ढाराज और अब शिवराज...
एक अन्य वीडियो में सूबे में बदहाल सड़कों को ठीक किए जाने और नए सड़क के निर्माण की कहानी दिखाई गई है। सीएम मध्य प्रदेश के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किए गए वीडियो के साथ लिखा है, 'बदला है समय, बदली है पहचान, अब गड्ढों और हिचकोलों से नहीं, शानदार चमचमाती सड़कों से है मध्यप्रदेश की पहचान...सफर और मंजिल के बीच सड़क का जाल बनकर खड़े हैं मामा शिवराज'