मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाः हर महीने की 10 तारीख को 1000 रुपये ट्रांसफर होंगे, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-10 जुलाई को इंदौर से शुरुआत करूंगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2023 19:07 IST2023-07-08T19:06:34+5:302023-07-08T19:07:55+5:30

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे इंदौर से मैं आपके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि डालूंगा।

mp Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana: 1000 rupees will be transferred on 10th of every month, CM Shivraj Singh Chouhan said - I will start from Indore on 10th July | मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनाः हर महीने की 10 तारीख को 1000 रुपये ट्रांसफर होंगे, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा-10 जुलाई को इंदौर से शुरुआत करूंगा

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।योजनाओं को भी बेहतर तरीके से लागू करने में अपना योगदान दे सकें।मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि का अंतरण करेंगे।

Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। चौहान ने कहा कि मैंने आपको वचन दिया था कि हर महीने की 10 तारीख को आपके बैंक खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 1 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि 10 जुलाई को दोपहर 1 बजे इंदौर से मैं आपके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से राशि डालूंगा। इसी दिन लाड़ली बहना सेना भी शपथ लेंगी, ताकि वह लाड़ली बहना योजना के साथ ही महिला सशक्तिकरण की अन्य योजनाओं को भी बेहतर तरीके से लागू करने में अपना योगदान दे सकें।

चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना सेनाएँ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में मददगार और महत्वपूर्ण माध्यम बनकर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने का कार्य करेंगी। मुख्यमंत्री चौहान 10 जुलाई को इंदौर से प्रदेश की सवा करोड़ से अधिक लाड़ली बहनों के खाते में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि का अंतरण करेंगे। यह योजना की दूसरी किश्त है।

चौहान इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउण्ड से पूरे प्रदेश की लाड़ली बहनों को लाड़ली बहना सेना की सदस्य होने के नाते दायित्व निर्वहन की शपथ भी दिलवाएंगे। चौहान लाड़ली बहनों को संबोधित करेंगे। इसका प्रसारण प्रदेश के सभी जिलों में होगा। मुख्यमंत्री चौहान इसी दिन धार जिले में लाड़ली बहना सम्मेलन में भी शामिल होंगे।

Web Title: mp Mukhyamantri Ladli Bahna Yojana: 1000 rupees will be transferred on 10th of every month, CM Shivraj Singh Chouhan said - I will start from Indore on 10th July

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे