MP Election 2023: चुनावी माहौल के बीच सीएम शिवराज पहुंचे कांग्रेस नेता के घर, गोविंद गोयल हुए हैरान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 14, 2023 11:02 IST2023-11-14T11:00:52+5:302023-11-14T11:02:15+5:30

2018 के विधानसभा चुनाव में वोटिंग के कम परसेंट ने बीजेपी को सत्ता से दूर कर दिया था और यही वजह है कि इस बार बीजेपी के बड़े नेता वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए अब खुद मैदान संभाल रहे हैं। 

MP Election 2023 Amidst the election atmosphere CM Shivraj reached Congress leader's house Govind Goyal was surprised | MP Election 2023: चुनावी माहौल के बीच सीएम शिवराज पहुंचे कांग्रेस नेता के घर, गोविंद गोयल हुए हैरान

MP Election 2023: चुनावी माहौल के बीच सीएम शिवराज पहुंचे कांग्रेस नेता के घर, गोविंद गोयल हुए हैरान

भोपाल: बीजेपी के आज से शुरू हुए पर्ची वितरण कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस के नेता गोविंद गोयल के घर पहुंचे। चुनावी माहौल में सीएम शिवराज को कांग्रेस नेता के घर देख हर कोई चौंक गया लेकिन चुनाव का जोश कुछ ऐसा नेताओं पर चढ़ा है कि वह प्रचार के लिए राज्य भर में दौड़ लगा रहे हैं। शिवराज चौहान ने अपने पर्ची वितरण के दौरान कांग्रेस नेता को भी पर्ची वितरित की। 

मुख्यमंत्री ने भोपाल के उत्तर विधानसभा सीट पर मतदाताओं के घर पहुंच कर पर्ची वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की और लोगों से  वोट का इस्तेमाल जरूर करने की अपील की। 

2018 के विधानसभा चुनाव में वोटिंग के कम परसेंट ने बीजेपी को सत्ता से दूर कर दिया था और यही वजह है कि इस बार बीजेपी के बड़े नेता वोटिंग परसेंट बढ़ाने के लिए अब खुद मैदान संभाल रहे हैं। 

इस बीच, चुनावी रैलियों में नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। ऐसे में शिवराज सरकार में कृषि विभाग की जिम्मेदारी संभालने वाले मंत्री कमल पटेल के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे राहुल गांधी ने भ्रष्टाचारों किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा के मध्य प्रदेश भ्रष्टाचार की कैपिटल है केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के कथित वीडियो का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने करोड़ों के लेनदेन का आरोप लगाया कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा एमपी में नेताओं के बीच लूट चोरी का की रेस चल रही है करोड़ों की डील करते हुए नेता नजर आ रहे हैं राहुल गांधी ने किसान कर्ज माफी पर भाजपा के हो रहे हमलों पर कहा कांग्रेस ने किसान कर्ज माफी की है।

राहुल गांधी ने कहा हम झूठ बोलने नहीं आये। कर्ज माफी पूरी होगी और किसानों का 2 लाख का कर्ज माफ होगा। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने पर गेहूं का समर्थन मूल्य 2600 रुपये प्रति क्विंटल करने और इसे 3000 के ऊपर ले जाने का वायदा किया। राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश के चुनाव में जीत हासिल करने का दावा किया है राहुल गांधी ने कहा के मध्य प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।

Web Title: MP Election 2023 Amidst the election atmosphere CM Shivraj reached Congress leader's house Govind Goyal was surprised

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे