MP Assembly Election 2023: प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल, तीन दिसंबर को मतगणना, अनुपम राजन ने निरीक्षण किया
By आकाश सेन | Updated: November 23, 2023 16:12 IST2023-11-23T15:56:00+5:302023-11-23T16:12:29+5:30
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश में तीन दिसंबर को चुनाव परिणाम आने है। काउंटिंग की तैयारी निर्वाचन आयोग द्वारा तेज कर दी है।

photo-lokmat
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पूरे प्रदेश में मतगणना स्थलों पर तीन दिसंबर को होने वाली काउंटिंग की तैयारी की जा रही है। स्ट्रांग रूम में पूरी व्यवस्था चाक-चौबंद है। प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाई जाएगी।
पूरे राज्य में स्ट्रांग रूम पूरी तरह से सुरक्षित है। सीसीटीवी कैमरों से इसकी मानिटिरिंग चल रही है। इसके अलावा पॉलिटिक्ल पार्टी के प्रतिनिधि भी यहां है। जो भी लगातार सीसीटीवी के जरिये स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देख रहे है।
CEO MP अनुपम राजन ने दिए अधिकारियों को निर्देश
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने निर्देश दिए कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती के साथ शुरू होगी। सुबह 8:30 बजे से ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। मतगणना के दिन बिजली आपूर्ति हो और किसी भी वजह से मतगणना प्रभावित न हो, यह सुनिश्चित करने को कहा है।
मतगणना स्थल पर सभी व्यवस्थाएँ सुचारू तरीके से उपलब्ध रहे। गौरतलब है कि तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना को लेकर आयोग अभी से तैयारियों में जुटा है। प्रदेश के सभी जिलों के स्ट्रांग रुम में इसके लिए तैयारी चल रही है। जहां प्रत्येक विधानसभा में 14 टेबल लगाई जाएगी, तो वही डाक मतपत्रों की गिनती के लिए उनकी संख्या के अनुसार 3 से चार टेबिलों की व्यवस्था होगी।