मध्य प्रदेश: जयकिशोरी की कथा रद्द, कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप

By मुकेश मिश्रा | Updated: October 9, 2023 18:28 IST2023-10-09T18:24:07+5:302023-10-09T18:28:35+5:30

कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा व प्रशासन की बदनीयत के कारण जया किशोरी जी की 7 दिन की भागवत कथा निरस्त की जाती है।

Madhya Pradesh: Jaikishori's story cancelled, Congress blames BJP | मध्य प्रदेश: जयकिशोरी की कथा रद्द, कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप

मध्य प्रदेश: जयकिशोरी की कथा रद्द, कांग्रेस ने लगाया भाजपा पर आरोप

Highlightsशुक्ला ने कहा कि ऐसी स्थिति में अत्यंत दुखी मन से हमें इस कथा को निरस्त करने का फैसला लेना पड़ा हैउन्होंने कहा, क्षेत्र की जनता धर्म के काम में बाधा पैदा करने वालों को सबक सिखाएगीउन्होंने कहा कि भाजपा और प्रशासन के द्वारा जिस तरह की बदनीयती की जा रही थी, इसलिए उन्हें यह फैसला लेना पड़ा

इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जय किशोरी की श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रशासन के द्वारा जिस तरह की बदनीयती की जा रही थी उसे देखते हुए भारी मन से यह फैसला लेना पड़ा है।

शुक्ला ने कहा कि भाजपा व प्रशासन की बदनीयत के कारण जया किशोरी जी की 7 दिन की भागवत कथा निरस्त की जाती है। इस आयोजन के लिए सागर शुक्ला की ओर से प्रशासन को अनुमति का आवेदन दिया गया था। इस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते शनिवार को मैं पुलिस आयुक्त कार्यालय गया। इसके बाद कथा की अनुमति मेरे नाम पर जारी की गई । 

उन्होंने कहा कि भाजपा के दबाव में प्रशासन काम कर रहा है। यही कारण है कि सागर शुक्ला के आवेदन पर संजय शुक्ला के नाम पर अनुमति जारी की गई। यह एक षड्यंत्र का हिस्सा है। इस अनुमति के शर्त क्रमांक 2 में लिखा है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने पर यह अनुमति स्वत: निरस्त हो जाएगी। इस हिसाब से यह अनुमति आज दोपहर में निरस्त हो गई है। क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय इस कथा के आयोजन से भयभीत थे। यही कारण है कि प्रशासन ने यह सारा कार्य किया।

शुक्ला ने कहा कि ऐसी स्थिति में अत्यंत दुखी मन से हमें इस कथा को निरस्त करने का फैसला लेना पड़ा है। क्षेत्र की जनता धर्म के काम में बाधा पैदा करने वालों को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि अपने 5 साल के कार्यकाल के दौरान मेरे द्वारा लगातार गली-गली, मोहल्ले - मोहल्ले और कॉलोनी - कॉलोनी में भगवान शिव के रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। 

इसके पश्चात क्षेत्र के नागरिकों की तीर्थ यात्रा की हसरत को पूरा करने के लिए हर बार से 600 लोगों को अयोध्या की यात्रा करवाई। फिर मथुरा वृंदावन की यात्रा करवाई। यह सिलसिला निरंतर चला है। मेरा पूरा विधानसभा क्षेत्र मेरा परिवार है। इस परिवार को यह मालूम है कि उनका भाई उनका बेटा संजय शुक्ला क्या है और कैसा है। ऐसे में यह परिवार अब क्षेत्र क्रमांक 2 से आकर यहां पर विघ्न पैदा करने वाले भाजपा के प्रत्याशी को अपने मत के माध्यम से सबक सिखाएगा।

Web Title: Madhya Pradesh: Jaikishori's story cancelled, Congress blames BJP

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे