Madhya Pradesh Elections 2023: शुक्रवार को मतदान से पहले सीएम शिवराज और कमलनाथ की धड़कनें तेज, जानें वोटिंग से पहले किस दरबार में अर्जी लगाने पहुचे मध्य प्रदेश के दो बड़े नेता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2023 21:54 IST2023-11-16T21:51:36+5:302023-11-16T21:54:58+5:30
सीएम शिवराज ने शुक्रवार को होने वाली वोटिंग में बीजेपी के पक्ष में बंपर वोटिंग के लिए पूजा अर्चना की। सीएम शिवराज शुक्रवार सुबह 7:30 बजे जैत बुधनी के आदर्श मतदान केंद्र में पूरे परिवार के साथ वोटिंग करेंगे।

Madhya Pradesh Elections 2023: शुक्रवार को मतदान से पहले सीएम शिवराज और कमलनाथ की धड़कनें तेज, जानें वोटिंग से पहले किस दरबार में अर्जी लगाने पहुचे मध्य प्रदेश के दो बड़े नेता
भोपाल: प्रदेश में 17 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होना है मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। लेकिन चुनाव प्रचार में पूरा दम झोंकने वाले भाजपा और कांग्रेस के दो बड़े नेता की धड़कनें तेज है सीएम शिवराज विधानसभा चुनाव में होने वाली वोटिंग से पहले गुरुवार को बुधनी घाट पहुंचे जहां पर सीएम शिवराज ने नर्मदा पूजा की और दीपदान किया।
सीएम शिवराज ने शुक्रवार को होने वाली वोटिंग में बीजेपी के पक्ष में बंपर वोटिंग के लिए पूजा अर्चना की। सीएम शिवराज शुक्रवार सुबह 7:30 बजे जैत बुधनी के आदर्श मतदान केंद्र में पूरे परिवार के साथ वोटिंग करेंगे। लेकिन प्रदेश भर में डेढ़ सौ से ज्यादा चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले सीएम शिवराज की 17 नवंबर को मेहनत वोटरों पर कितना असर डालेगी इस पर सब की नजर होगी। लेकिन अपनी मेहनत के बेहतर न तीनों की कामना के साथ सीएम शिवराज ने नर्मदा नदी में पूजा अर्चना की।
वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सीएम फेस कमलनाथ भी अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे। कमलनाथ छिंदवाड़ा के सिमरिया हनुमान मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा अर्चना की। कल होने वाले मतदान से पहले कमलनाथ की यह विशेष पूजा अर्चना खास मानी जा रही है।
कमलनाथ ने दावा किया है कि शुक्रवार को होने वाले मतदान में कांग्रेस के पक्ष में बंपर वोटिंग होगी। कमलनाथ ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संदेश जारी कर अपील भी की है कि कांग्रेस की बात जनता तक पहुंचाएं। कल मतदान के दिन वोट का इस्तेमाल जरूर करें। कमलनाथ ने चुनाव के पहले प्रचंड जीत की शुभकामनाएं भी कार्यकर्ताओं को दी है।
कुल मिलाकर कल होने वाले मतदान में प्रदेश के 5 करोड़ से ज्यादा वोटर 230 सीट पर उतरे उम्मीदवार और पार्टी के पक्ष में अपने मत का इस्तेमाल करेंगे। इसके नतीजे 3 दिसंबर को सामने आएंगे। लेकिन उससे पहले कमलनाथ की हनुमान पूजा और सीएम शिवराज की नर्मदा पूजा चर्चा में जरूर है।
रिपोर्टर: अनुराग श्रीवास्तव
