मध्य प्रदेश: अभी भी लापता है भाजपा महिला नेता, तलाशी में लगी है पुलिस, परिवार वालों ने हत्या का जताया शक
By संजय परोहा | Updated: August 9, 2023 07:58 IST2023-08-09T07:50:33+5:302023-08-09T07:58:04+5:30
भाजपा महिला नेता के परिवार वालों ने शक जताते हुए कहा है कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनकी हत्या कर लाश को नदी में बहा दी गई है।

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)
भोपाल: नागपुर में बीजेपी की महिला नेत्री सना खान अचानक गायब हो गई हैं। बता दें कि 1 अगस्त को वह जबलपुर के किसी अमित साहू उर्फ़ पप्पू नाम के शख्स से मिलने आई थी। इसके बाद महिला नेत्री की तलाश में नागपुर पुलिस की टीम शहर में 4 अगस्त से 8 अगस्त तक डेरा डाली हुई थी तथा महिला को तलाश कर रही थी।
अभी भी लापता है भाजपा महिला नेता
मामले में बोलते हुए मानकापुर थाना स्टेशन की प्रभारी शुभांगी वानखेडे का कहना है कि सना की गुमशुदगी के चलते हमारी टीम जबलपुर पहुंची थी, जहां गोराबाजार स्थित अमित के फ्लैट की तलाशी ली गई क्योंकि लास्ट लोकेशन गोराबाजार अमित साहू के फ्लैट की ही थी इसलिए हमारी पुलिस ने फ्लैट की छानबीन की।
परंतु अभी भी युवती के बारे में कुछ पता नहीं चला है और उसकी तलाश जारी है। साथ ही अमित साहू उर्फ पप्पू भी गायब हैं।
परिवार वालों ने हत्या का जताया शक
वही मामले को लेकर युवती के परिजन गोरा बाजार थाने पहुंचे और वहां पर पहुंचकर उन्होंने युवती के हत्या होने का अंदेशा जताया है। परिजनों का कहना है कि कहीं ना कहीं युवती की हत्या कर दी गई है और उसे मार कर नदी में फेंक दिया गया है। पुलिस महिला और अमित साहू की तलाश कर रही है।