भोपाल में बीजेपी नेता ने नशे की हालत में पत्नी को मारी गोली, हत्या के बाद फरार पति
By अंजली चौहान | Updated: June 28, 2023 10:06 IST2023-06-28T09:58:35+5:302023-06-28T10:06:03+5:30
भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेंद्र पांडे ने अपनी पत्नी की गोलीमार कर हत्या कर दी है।

फाइल फोटो
भोपाल: मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त बीजेपी नेता नशे की हालत में था तभी पत्नी के साथ विवाद हो गया और गुस्से में उसने गोली चला दी।
पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार तड़के की है। भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र के साईं नगर कॉलोनी में इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
बीजेपी नेता की पहचान राजेंद्र पांडे के रूप में हुई है जिनकी तलाश में मध्य प्रदेश पुलिस जुटी हुई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) चंद्रशेखर पांडे ने एएनआई को बताया, "यह घटना शहर के रातीबड़ पुलिस स्टेशन के तहत साईं नगर कॉलोनी में मंगलवार देर रात करीब 1 बजे हुई। बीजेपी नेता राजेंद्र पांडे, जो नशे की हालत में थे, के साथ विवाद हुआ।"
जानकारी के अनुसार, नेता का पत्नी के साथ रात को किसी बात पर विवाद हुआ था और इसके बाद गुस्से में आकर उसने 12 बोर की बंदूक से अपनी पत्नी को गोली मार दी, जो उसकी कमर में लगी और उसकी मौत हो गई।
गौरतलब है कि घटना के वक्त घर में राजेंद्र पांडे की बेटी और दामाद भी मौजूद थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा। पुलिस की एक टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है ताकि आरोपी बीजेपी नेता को पकड़ा जा सके।
बता दें कि आरोपी राजेंद्र पांडे पूर्व में बीजेपी का मंडल उपाध्यक्ष भी रह चुका है। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "पार्टी में उनके वर्तमान पदनाम के बारे में हमें जानकारी नहीं है।"