लाइव न्यूज़ :

'प्यार में कोई दीवार नहीं होती, अगर दो लोग....', भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने 'लव जिहाद' के सवाल पर कह दी बड़ी बात

By विनीत कुमार | Updated: June 12, 2023 08:20 IST

भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने कहा है कि 'लव जिहाद' जैसे मुद्दे केंद्र सरकार के एजेंडे में नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दो लोग विशुद्ध रूप से प्यार से एक साथ आए हैं, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए।

Open in App

जबलपुर: 'लव जिहाद' पर मीडिया के एक सवाल के जवाब में भाजपा नेता पंकजा मुंडे ने रविवार को कहा कि यह केंद्र सरकार के एजेंडे में नहीं है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, मुंडे ने कहा, '...मेरा मानना ​​है कि प्यार प्यार है। प्यार में कोई दीवार नहीं होती है। अगर दो लोग विशुद्ध रूप से प्यार से एक साथ आए हैं, तो इसका सम्मान किया जाना चाहिए। हालांकि, एक अंतर-धार्मिक विवाह में महिला को धोखा दिया जाता है, तो इसे अलग तरह से देखा जाना चाहिए।'

'लव जिहाद' जैसी बातें मोदी सरकार का एजेंडा नहीं: पंकजा मुंडे

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 'लव जिहाद' पर एक सवाल के जवाब में भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के लिए कभी भी एजेंडा नहीं रहा है। उन्होंने कहा, 'लव जिहाद जैसा कोई विषय मोदी सरकार के एजेंडे में भी नहीं रहा है। चर्चा हमेशा विकास और पुनर्विकास पर केंद्रित होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान अगले 25 साल में देश को विकास और प्रगति की राह पर आगे बढ़ाना है।'

पंकजा मुंडे का ये बयान उस समय आया है जब हाल में मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 मई को कहा था कि उनकी सरकार लव जिहाद और धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दों को गंभीरता से ले रही और राज्य में ऐसी चीजों को बढ़ावा देने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

मध्य प्रदेश में जीतेगी भाजपा: पंकजा मुंडे

पंकजा मुंडे ने यह भी विश्वास जताया कि उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर फिर से मध्य प्रदेश की सत्ता में आएगी। उन्होंने ‘लाडली बहना योजना’ के तहत राज्य की करीब सवा करोड़ महिलाओं को एक-एक हजार रुपये देने के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कदम की भी प्रशंसा की। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र की पूर्व मंत्री मुंडे ने हाल ही में यह कहकर पार्टी से अपनी निराशा का संकेत दिया था कि वह भाजपा की हैं, लेकिन पार्टी उनकी नहीं है। मुंडे ने पत्रकारों से कहा कि वह अपने दिवंगत पिता गोपीनाथ मुंडे के पदचिह्नों पर चलकर भाजपा की सेवा कर रही हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अभी मैं मंत्री भी नहीं हूं, लेकिन भाजपा में सचिव हूं।’

टॅग्स :लव जिहादपंकजा मुंडेभारतीय जनता पार्टीशिवराज सिंह चौहाननरेंद्र मोदी
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव