कमलनाथ ने भाजपा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के चुनावी समर में उतरने पर किया व्यंग्य, बोले- "बड़े लोग दबाव में लड़ेंगे और हारेंगे"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 27, 2023 13:18 IST2023-09-27T13:15:42+5:302023-09-27T13:18:13+5:30

कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सत्ताधारी भाजपा द्वारा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में चार सांसदों और तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने पर तंज कसा है।

Kamal Nath satirized the entry of BJP MPs and Union Ministers into the electoral battle, said - "Big people will fight under pressure and lose" | कमलनाथ ने भाजपा सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के चुनावी समर में उतरने पर किया व्यंग्य, बोले- "बड़े लोग दबाव में लड़ेंगे और हारेंगे"

फाइल फोटो

Highlightsकमलनाथ ने भाजपा द्वारा चुनाव में सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने पर की खिंचाई उन्होंने कहा कि ये तथाकथित बड़े लोग पार्टी के दबाव में अनिच्छा से चुनाव लड़ेंगे और हारेंगेये सांसद विधायक बनने के बाद इस्तीफा देंगे और फिर उपचुनाव होगा, जनता का पैसा बर्बाद होगा

भोपाल: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को सत्ताधारी भाजपा द्वारा राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में चार सांसदों और तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट देने पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''भाजपा जितने सजावटी उम्मीदवार उतार रही है, जनता का गुस्सा उतना ही बढ़ रहा है।''

कमलनाथ ने एक्स पर अपनी पोस्ट में इस बात का विस्तार से जिक्र किया है कि आखिर जनता का गुस्सा शिवराज सरकार के प्रति क्यों बढ़ रहा है।

उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, “जनता यह मान रही है कि जो मंत्री चुनाव लड़ेगा उसका मंत्रालय, जो पहले से ही निष्क्रिय है, अब और भी निष्क्रिय हो जाएगा तो जनता के लंबित काम कैसे होंगे? इस कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। चुनाव लड़ने वाले सत्ताधारी सांसदों के संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा होगी, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ेगा।”

एमपी कांग्रेस प्रमुख नाथ ने आगे कहा, "ये तथाकथित बड़े लोग पार्टी के दबाव में अनिच्छा से चुनाव लड़ेंगे और हारेंगे तो जनता के खिलाफ हो जायेंगे। जिससे जनता उपेक्षा और उत्पीड़न का शिकार होगी। इस कारण लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है। भले ही भाजपा के एक या दो सांसद जोड़-तोड़ और जुगाड़ से चुनाव जीतेंगे पर बाद में वे विधायक पद से इस्तीफा देकर आने वाला लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, जिससे उप-चुनाव में खर्च होगा, जो जनता के टैक्स की बर्बादी होगी। इस वजह से गुस्सा बढ़ रहा है।''

उन्होंने यह भी लिखा, “जनता का आक्रोश बढ़ता देखकर भाजपा के ज्यादातर नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता भूमिगत हो गए हैं और जनसेवा के प्रति समर्पित कुछ अच्छे नेता अन्य विकल्प तलाश रहे हैं। दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक संगठन सबसे बड़े विघटन के दौर में है।”

मालूम हो कि बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भोपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक विशाल सभा को संबोधित करने के कुछ घंटों बाद पार्टी ने 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की। दूसरी सूची में पार्टी ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी से, प्रह्लाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर से और फग्गन सिंह कुलस् कोते निवास सीट से चुनावी मैदान में उतारा है।

इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1, भाजपा सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से और साथ ही सांसद गणेश मंत्री, राकेश सिंह और रीति पाठक को भी एमएलए का टिकट दिया गया है।

Web Title: Kamal Nath satirized the entry of BJP MPs and Union Ministers into the electoral battle, said - "Big people will fight under pressure and lose"

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे